भारत का मैसेजिंग ऐप Arattai WhatsApp को पीछे छोड़कर बना नंबर 1

5 mins read
25 views
भारत का मैसेजिंग ऐप Arattai WhatsApp को पीछे छोड़कर बना नंबर 1
September 29, 2025

Arattai vs WhatsApp: भारत का अपना मैसेजिंग ऐप Arattai ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स को पछाड़ते हुए ऐप स्टोर में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। यह ऐप Chennai की कंपनी Zoho द्वारा विकसित की गई है और ‘स्पायवेयर-फ्री, मेड-इन-इंडिया’ मैसेंजर के रूप में खुद को पेश करता है। भारतीय यूजर्स के बीच इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

Zoho का Arattai ऐप देशी तकनीक के साथ WhatsApp को चुनौती दे रहा है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी इसे भारतीय यूजर्स में पसंदीदा बनाते हैं।

Arattai की शुरुआत 2021 में एक प्रयोगात्मक प्रोजेक्ट के रूप में हुई थी और इसे WhatsApp का विकल्प माना गया था। इसका नाम तमिल शब्द ‘अरत्ताई’ से लिया गया है, जिसका मतलब चैट या बातचीत है। अब यह ऐप मुख्यधारा में एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में उभरा है।

लोकप्रियता के पीछे कारण

पिछले हफ्ते Arattai की लोकप्रियता में अचानक बढ़ोतरी हुई है, जिसमें endorsements, memes और देशभक्ति के कारण डाउनलोड की संख्या बढ़ी है। इस बढ़ोतरी में धर्मेंद्र प्रधान का बयान भी अहम रहा है जिन्होंने नागरिकों से देशी डिजिटल प्लेटफॉर्म अपनाने की अपील की और Arattai को प्रमुख उदाहरण बताया। उन्होंने इसे स्वदेशी विकल्प बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप करार दिया।

READ MORE: Meta का डिजिटल एक्शन: एक महीने में 23 हजार Facebook पेज बैन

Arattai के फीचर्स

Arattai में वन-टू-वन और ग्रुप चैट, टेक्स्ट, वॉइस नोट्स और मीडिया शेयरिंग की सुविधा है। इसमें ऑडियो और वीडियो कॉल, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट है, जिसमें डेस्कटॉप और Android TV शामिल हैं। यूजर्स स्टोरीज शेयर कर सकते हैं और विशेष चैनल्स के जरिए क्रिएटर्स को फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp से फर्क

Arattai की सबसे बड़ी खासियत इसकी प्राइवेसी है। Zoho का कहना है कि Arattai यूजर डेटा को विज्ञापन के लिए इस्तेमाल नहीं करता और पूरी तरह सुरक्षित है। यह फीचर इसे अन्य मैसेजिंग ऐप्स से अलग बनाता है, खासकर तब जब डेटा सुरक्षा पर चिंताएं बढ़ रही हैं।

READ MORE: सुरक्षित डिजिटल पेमेंट के लिए NPCI की 5 जरूरी टिप्स

क्या होंगी चुनौती

WhatsApp भारत में गहरी पकड़ बनाए हुए है इसके 500 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। Arattai की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता इसे खास बनाती है लेकिन इसे लंबे समय तक यूज़र्स को जोड़कर रखना एक बड़ी चुनौती होगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अमेरिका में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर सवाल

सोलाना (SOL) कीमत $210 पार, ETF और निवेश से मजबूती
Next Story

सोलाना (SOL) कीमत $210 पार, ETF और निवेश से मजबूती

Latest from Tech News

Telegram के फाउंडर ने फ्रांस की खुफिया एजेंसी पर लगाया सेंसरशिप का आरोप

Pavel Durov Accusation: Telegram के संस्थापक पावेल दुरोव ने फ्रांस की खुफिया एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि फ्रांसीसी खुफिया

Don't Miss