Elon Musk करेंगे Recommendation Algorithm पब्लिक

4 mins read
8 views
January 12, 2026

X Open Source: X अगले सात दिनों में अपने Recommendation Algorithm को सार्वजनिक करेगा। Elon Musk ने बताया कि अब यूजर्स देख पाएंगे कि उनकी टाइमलाइन पर कौन सा कंटेंट क्यों दिखाई दे रहा है और विज्ञापन कैसे टार्गेट किए जा रहे हैं। पूरी जानकारी ओपन सोर्स में होगी और हर चार हफ्ते अपडेट के साथ डेवलपर नोट्स भी साझा किए जाएंगे।

X अपने Recommendation Algorithm को सार्वजनिक कर रहा है, Elon Musk का यह कदम प्लेटफॉर्म की ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने और यूजर्स की समझ आसान बनाने के लिए है।

यूजर्स की शिकायतें और सुधार

कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि उन्हें उनके फॉलो किए गए अकाउंट्स की पोस्ट कम दिखाई देती हैं और स्ट्रेंजर्स यूजर्स की पोस्ट ज्यादा दिखाई देती हैं। अक्टूबर में Musk ने माना कि ‘For You’ Recommendation Algorithm में एक बग थी, जिससे फीड प्रभावित हो रही थी। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ठीक किया जाएगा।

READ MORE: Elon Musk की xAI ने खरीदी तीसरी बिल्डिंग

AI की मदद से कंटेंट डिस्प्ले

X में AI का इस्तेमाल बढ़ गया है। Musk के AI चैटबोट Grok की मदद से तय होता है कि कौन-सा पोस्ट किस यूजर को दिखाई दे। इससे यूजर को सही और रिलिवेंट कंटेंट मिलता है।

READ MORE: अपनी ‘बिकिनी’ फोटो देख पहली बार बोले Elon Musk

नियामक जांच और Grok विवाद

जुलाई 2025 में पेरिस के प्रॉसिक्यूटर ने X के एल्गोरिदम की जांच शुरू की थी। उस समय अधिकारियों का शक था कि प्लेटफॉर्म पक्षपाती हो सकता है और यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसके साथ ही Grok AI विवादों में है। हाल ही में पता चला है कि यह AI महिलाओं और बच्चों की फोटो से डिजिटल तरीके से कपड़े हटा सकता है, जिससे एडल्ट डीपफेक बन रहे हैं। इस वजह से Grok की आलोचना हो रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Polymarket की भविष्यवाणियां बढ़ा रही इरान में हड़कंप
Previous Story

Polymarket की भविष्यवाणियां बढ़ा रही इरान में हड़कंप

Next Story

Vivo Y500i की एंट्री, Redmi और Realme की बढ़ी टेंशन

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss