X Open Source: X अगले सात दिनों में अपने Recommendation Algorithm को सार्वजनिक करेगा। Elon Musk ने बताया कि अब यूजर्स देख पाएंगे कि उनकी टाइमलाइन पर कौन सा कंटेंट क्यों दिखाई दे रहा है और विज्ञापन कैसे टार्गेट किए जा रहे हैं। पूरी जानकारी ओपन सोर्स में होगी और हर चार हफ्ते अपडेट के साथ डेवलपर नोट्स भी साझा किए जाएंगे।
X अपने Recommendation Algorithm को सार्वजनिक कर रहा है, Elon Musk का यह कदम प्लेटफॉर्म की ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने और यूजर्स की समझ आसान बनाने के लिए है।
यूजर्स की शिकायतें और सुधार
कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि उन्हें उनके फॉलो किए गए अकाउंट्स की पोस्ट कम दिखाई देती हैं और स्ट्रेंजर्स यूजर्स की पोस्ट ज्यादा दिखाई देती हैं। अक्टूबर में Musk ने माना कि ‘For You’ Recommendation Algorithm में एक बग थी, जिससे फीड प्रभावित हो रही थी। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ठीक किया जाएगा।
READ MORE: Elon Musk की xAI ने खरीदी तीसरी बिल्डिंग
AI की मदद से कंटेंट डिस्प्ले
X में AI का इस्तेमाल बढ़ गया है। Musk के AI चैटबोट Grok की मदद से तय होता है कि कौन-सा पोस्ट किस यूजर को दिखाई दे। इससे यूजर को सही और रिलिवेंट कंटेंट मिलता है।
READ MORE: अपनी ‘बिकिनी’ फोटो देख पहली बार बोले Elon Musk
नियामक जांच और Grok विवाद
जुलाई 2025 में पेरिस के प्रॉसिक्यूटर ने X के एल्गोरिदम की जांच शुरू की थी। उस समय अधिकारियों का शक था कि प्लेटफॉर्म पक्षपाती हो सकता है और यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसके साथ ही Grok AI विवादों में है। हाल ही में पता चला है कि यह AI महिलाओं और बच्चों की फोटो से डिजिटल तरीके से कपड़े हटा सकता है, जिससे एडल्ट डीपफेक बन रहे हैं। इस वजह से Grok की आलोचना हो रही है।
