Windows 10 को पछाड़कर आगे निकला Windows 11, जानिए कैसे?

4 mins read
4 views
Windows 10 को पछाड़कर आगे निकला Windows 11, जानिए कैसे?
January 30, 2026

Windows 11 growth: जिस Windows 11 को कभी यूज़र्स ने संदेह की नज़र से देखा था, वही आज Microsoft के इतिहास का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम बन चुका है। जी हां, Windows 10 के लंबे समय से चली आ रही बादशाहत को तोड़ते हुए Windows 11 ने 130 दिनों पहले ही 1 अरब यूज़र का आंकड़ा हासिल कर लिया। जो आपनेआप में एक एतिहासिक रिकार्ड बन गया है। तो आइए जानतें हैं इसके पीछे की कहानी।

Windows 11 ने रचा इतिहास! जानिए कैसे इसने Windows 10 से 130 दिन पहले 1 अरब यूज़र का आंकड़ा पार किया।

CEO का बड़ा खुलासा

Microsoft के CEO Satya Nadella ने हालिया अर्निंग कॉल में बताया कि Windows 11 ने 1 अरब यूज़र्स का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात यह रही कि Windows 11 ने यह उपलब्धि Windows 10 की तुलना में 130 दिन पहले हासिल की। हालांकि Microsoft ने सटीक तारीख नहीं बताई, लेकिन नवंबर में हुए Microsoft Ignite इवेंट में ही इसके संकेत मिल चुके थे। माना जा रहा है कि त्योहारों के सीजन और नए साल से पहले बिके नए PC और लैपटॉप ने इस आंकड़े को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाई।

READ MORE-  DeepMind का Alpha Genome: नए इलाज की खोज तेज

आंकड़ों की सीधी तुलना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Windows 11 ने 1,576 दिनों में 1 अरब यूज़र्स का आंकड़ा छुआ, जबकि Windows 10 को यही लक्ष्य हासिल करने में 1,706 दिन लगे थे। यह अंतर दिखाता है कि Windows 11 को अपनाने की रफ्तार हाल के महीनों में काफी तेज रही है।

READ MORE-  टोकन बनाओ या कागज रखो, सिक्योरिटी कानून नहीं बदलेंगे: SEC

यूज़र और कंपनियों की बड़ी शिफ्ट

रिपोर्ट के मुताबिक इस 1 अरब यूज़र के आंकड़े में आम यूज़र और बिज़नेस दोनों शामिल हैं। Windows 10 का अक्टूबर 2025 में होने वाला एंड-ऑफ-लाइफ, नए फीचर्स और बेहतर प्रोडक्टिविटी टूल्स ने लोगों और कंपनियों को Windows 11 की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

अब Windows 11 का दौर

इस प्रकार से देखें तो Windows 11 की यह उपलब्धि दिखाती है कि Microsoft ने यूज़र्स का भरोसा जीत लिया है। Windows 10 के लंबे शासन के बाद अब Windows 11 पूरी तरह से कमान संभाल चुका है और आने वाले समय में इसकी पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple और Google पर मिले दर्जनों एडल्ट ऐप्स
Previous Story

Apple और Google पर मिले दर्जनों एडल्ट ऐप्स

Latest from Tech News

Don't Miss