WhatsApp iOS Update: WhatsApp अपने iOS प्लेटफॉर्म पर चैटिंग अनुभव को और सहज बनाने की दिशा में एक नया प्रयोग कर रहा है। कंपनी इमोजी के आधार पर स्टिकर सुझाने वाले फीचर की टेस्टिंग कर रही है। जिससे यूज़र्स को स्टिकर खोजने के लिए अलग से पैनल खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा, जो बातचीत के दौरान तेजी से रिएक्ट करना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं इसके काम के बारे में विस्तार से।
अब स्टिकर खोजने में समय बर्बाद नहीं होगा! WhatsApp iPhone यूज़र्स के लिए ला रहा है इमोजी-बेस्ड स्मार्ट स्टिकर सुझाव।
टाइप करते ही मिलेंगे स्टिकर
इस फीचर के तहत जैसे ही कोई यूज़र Message बॉक्स में ऐसा इमोजी टाइप करता है, जिससे जुड़े स्टिकर उपलब्ध हों। वैसे ही सेंड बटन के पास एक स्टिकर आइकन नजर आने लगता है। इस आइकन पर टैप करते ही उसी इमोजी से संबंधित Sticker और GIFs की एक झलक सामने आ जाती है। जिससे सही एक्सप्रेशन चुनना आसान हो जाता है।
READ MORE- ब्राज़ील ने Meta को झटका दिया, WhatsApp AI नीति पर लगी रोक!
बिना चैट छोड़े ज्यादा विकल्प
WhatsApp ने इस फीचर को इस तरह डिजाइन किया है कि यूज़र बातचीत के बीच कहीं भटके नहीं। Show more results विकल्प की मदद से यूज़र उसी चैट स्क्रीन पर रहते हुए और ज्यादा स्टिकर देख सकता है। इससे चैटिंग का फ्लो बना रहता है और एक्सपीरियंस ज्यादा नेचुरल लगता है।
Emoji टैगिंग पर आधारित सिस्टम
यह स्टिकर सुझाव प्रणाली पहले से तय किए गए Emoji Stickers टैग पर काम करती है। स्टिकर बनाते समय जोड़े जाते हैं। इसका फायदा यह है कि दिखने वाले स्टिकर ज्यादा सटीक और संदर्भ के अनुसार होते हैं। थर्ड-पार्टी स्टिकर ऐप्स की सुविधा होगा। जो एक स्टिकर के साथ कई इमोजी जोड़ने की सुविधा देते हैं, इस फीचर को और ज्यादा प्रभावी बनाते हैं।
READ MORE- iPhone पर इमोजी का नया धमाका, अचार से लाइटहाउस तक की होगी एंट्री
इन-बिल्ट स्टिकर क्रिएटर से अभी दूरी
फिलहाल WhatsApp का खुद का स्टिकर क्रिएटर इस सिस्टम के साथ पूरी तरह संगत नहीं है। क्योंकि उसमें Emoji टैग जोड़ने का विकल्प नहीं मिलता। हालांकि, माना जा रहा है कि भविष्य में WhatsApp इस कमी को दूर कर सकता है, ताकि यूज़र्स अपने बनाए स्टिकर्स को भी स्मार्ट सुझावों में देख सकें।
कब मिलेगा सभी यूज़र्स को?
यह फीचर अभी iOS बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले समय में इसे स्थायी रूप से रोलआउट किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो WhatsApp पर चैटिंग सिर्फ मैसेज भेजने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इमोजी और स्टिकर्स के ज़रिए भावनाएं जाहिर करना और भी आसान हो जाएगा।
