WhatsApp के ये नए फीचर्स आपको बेहद पसंद आएंगे। कंपनी यूजर्स के कम्युनिकेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 4 नए फीचर्स लाने जा रही है।
WhatsApp 4 new features : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स को टेस्ट करके लॉन्च करता है। ऐसे में WhatsApp अब यूजर्स को 4 नए फीचर्स देने जा रहा है, जिससे कॉलिंग और वीडियो कॉल के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा अचछा बनाया जा सके। इन चारों फीचर्स में आपको चैट मैसेज ट्रांसलेशन, ग्रुप कॉल में पार्टिसिपेंट्स का सेलेक्शन, वीडियो कॉल में नए इफेक्ट और फिल्टर मिलेंगे। इसके अलावा यह बेहतर वीडियो क्वालिटी भी ऑफर कर रहा है।
ये सभी फीचर्स अपने टेस्टिंग फेज में हैं और WhatsApp जल्द ही इन्हें अन्य यूजर्स के लिए भी जारी कर सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
ग्रुप कॉल पर मिलेगा नया ऑप्शन
पहले जब भी ग्रुप कॉल करते थे तो सभी मेंबर्स के पास नोटिफिकेशन जाता था। ऐसे में कोई भी उसमें शामिल हो सकता था, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। WhatsApp ने अपने नए फीचर में एक अच्छा ऑप्शन दिया है। अब आप चुन सकते हैं कि किन लोगों को ग्रुप कॉल में जोड़ना है।
चैट मैसेज ट्रांसलेट फीचर होगा मजेदार
कंपनी ने कहा है कि चैट मैसेज ट्रांसलेट फीचर यूजर कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए आ रहा है। इससे यूजर ग्रुप कॉल में पार्टिसिपेंट्स को चुन सकते हैं। वीडियो कॉल के दौरान स्नैप और इंस्टा जैसे पप्पी ईयर इफेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वीडियो कॉल की क्वालिटी होगी अच्छी
WhatsApp जल्द ही वीडियो कॉल की क्वालिटी को और भी बेहतर कर सकता है। वीडियो कॉल के दौरान वीडियो बफरिंग या धुंधलापन जैसी समस्या नहीं आएगी।
वीडियो कॉल में मिलेंगे नए इफेक्ट्स
वीडियो कॉल में आपको जल्द ही नए इफेक्ट्स मिलेंगे। यानी कि आप वीडियो कॉल पर भी फिल्टर और इफेक्ट्स का मजा ले पाएंगे। इससे आप वीडियो कॉल में बेहतरीन इफेक्ट्स जोड़ पाएंगे।