Budget 2025: स्मार्टफोन, टीवी से लेकर AI में क्या-क्या होंगे बदलाव?

6 mins read
1K views
Union Budget 2025
January 31, 2025

वित्त वर्ष 2025-26 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को पेश करेंगी। टेक सेक्टर में आम जनता को क्या खास मिल सकता है।

Union Budget 2025: तकनीक की दुनिया में पिछले दो सालों में काफी बदलाव हुए हैं। भारत डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ा और 5G की गति से टेक्नोलॉजी बदलाव हुए हैं। देश में AI के आने से लोगों के कई काम आसान हो गए हैं। वहीं, गैजेट्स का यूज भी कई ज्यादा बढ़ा है। इन सबके बीच निर्मला सीतारमन 1 फरवरी को बजट 2025-26 पेश करने जा रही हैं। इस साल के बजट में टेक्नोलॉजी सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं इस साल के बजट में क्या-क्या खास है।

स्मार्टफोन को लेकर राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट में सरकार ने मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया था। दरअसल, बजट में फोन को सस्ता करने का ऐलान किया गया था। जैसे कि मोबाइल चार्जर, मोबाइल प्रिंटेड सर्किट डिजाइन असेंबली और मोबाइल फोन पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटा दी गई थी। बता दें कि बेसिक कस्टम ड्यूटी में 15% की कटौती करने से कस्टमर को फायदा मिला।

ऐसे में इस बार वित्त वर्ष 2025-26 से भी ऐसी ही उम्मीद है कि बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर लोगों के लिए फोन सस्ता कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि फोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने आयात शुल्क में कटौती की मांग की है, जिस पर सरकार विचार कर सकती है और फोन खरीदारों को इससे सस्ते स्मार्टफोन मिल सकते हैं।

दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं सस्ते

सरकार ने बजट 2024 में कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी महंगे किए थे, लेकिन उम्मीद है कि फोन के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी सस्ते हो सकते हैं। दरअसल, इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने भी मांग की है कि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम किया जाए। ऐसे में अगर सरकार यह मांग मान लेती है तो सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी समेत अन्य प्रोडक्ट्स भी लोगों को सस्ते दाम पर मिल सकते हैं।

टेलीकॉम सेक्टर में भी राहत की उम्मीद

smartphones, TV और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होने के अलावा टेलीकॉम सेक्टर को भी राहत मिल सकती है। दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां आयात शुल्क समेत लाइसेंस फीस में भी कटौती की मांग कर रही हैं, जिसे अगर सरकार मान लेती है, तो टेलीकॉम सेक्टर को भी राहत मिल सकती है, जिसका फायदा ग्राहकों को भी मिल सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

क्या है सैटेलाइट कनेक्टिविटी? जानें कैसे काम करता है

Asus Zenfone 12 Ultra
Next Story

Asus Zenfone 12 Ultra डिजाइन और फीचर्स बेहद शानदार

Latest from Latest news

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss