Telegram के CEO ने WhatsApp यूजर्स को कहा ‘Braindead’

4 mins read
9 views
Telegram के CEO ने WhatsApp यूजर्स को कहा ‘Braindead’
January 27, 2026

WhatsApp Privacy: WhatsApp की प्राइवेसी एक बार फिर चर्चा में है। Telegram के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव ने हाल ही में WhatsApp की सुरक्षा दावों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। यह प्रतिक्रिया उस रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें Meta Platforms पर नई लॉ lawsuit दायर होने की जानकारी दी गई थी।

WhatsApp की प्राइवेसी पर सवाल उठे। Telegram के Pavel Durov ने सुरक्षा खामियों का दावा किया और Meta पर लॉ lawsuit दायर होने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी।

Durov ने WhatsApp की सुरक्षा पर उठाए सवाल

डुरोव ने X पर लिखा कि अगर आप सोचते हैं कि WhatsApp 2026 में सुरक्षित है, तो आप गलत सोच रहे हैं। हमने WhatsApp के एन्क्रिप्शन का विश्लेषण किया और कई कमजोरियां पाई। उन्होंने दावा किया कि Telegram ने पहले WhatsApp के एन्क्रिप्शन सिस्टम का अध्ययन किया था और उसमें कई सुरक्षा खामियां पाई थीं। उनका कहना है कि WhatsApp कभी भी उतना सुरक्षित नहीं था, जितना यूजर्स को बताया गया।

लॉ lawsuit में यह भी आरोप लगाया गया है कि WhatsApp अपने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के दावे में यूजर्स को गुमराह कर रहा है। WhatsApp का कहना है कि केवल भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही मैसेज पढ़ सकता है, लेकिन केस में दायर पक्षकारों का दावा है कि Meta यूजर्स के कम्युनिकेशन को स्टोर और एनालाइज करता है और मैसेज कंटेंट तक पहुंच सकता है।

READ MORE:  WhatsApp Web डिसाइड करेगा आपकी चैट टाइमिंग

केस कौन कर रहा है

यह केस कई देशों के यूजर्स ने दायर किया है, जिनमें भारत, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। इसमें कुछ अनाम व्हिसलब्लोअर्स के दावे भी शामिल हैं।

READ MORE: अब बिना पैसे दिए नहीं चला सकेंगें WhatsApp!

Meta का जवाब

Meta ने सभी आरोपों का खंडन किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह लॉ lawsuit ‘फालतू’ है और दावे पूरी तरह गलत हैं। Meta का कहना है कि WhatsApp पिछले लगभग एक दशक से Signal प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर रहा है और कंपनी यूजर्स के प्राइवेट मैसेज पढ़ नहीं सकती।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

iPhone यूजर्स अलर्ट हों? Apple-Google पार्टनरशिप में छुपा है ये बड़ा सवाल…

hindi
Next Story

River Token में तूफानी उछाल! एक महीने में 2000% तेजी, आगे क्या होगा?

Latest from Social Media

Don't Miss