Starlink vs Broadband: क्या सैटेलाइट इंटरनेट ब्रॉडबैंड से बेहतर है?

4 mins read
671 views
Starlink vs Broadband: क्या सैटेलाइट इंटरनेट ब्रॉडबैंड से बेहतर है?
June 21, 2025

भारत में जल्द ही आम लोगों के लिए Broadband के साथ Starlink इंटरनेट भी मौजूद होने वाला है, लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें से आपके लिए कौन सा बेस्ट हो सकता है।

Starlink vs Broadband: भारत में जल्द ही आम लोगों के लिए इंटरनेट का एक नया ऑप्शन आने वाला है। दरअसल, Starlink को भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसमें इंटरनेट कनेक्शन सीधे सैटेलाइट से मिलता है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह इंटरनेट सेवा मौजूदा ब्रॉडबैंड से बेहतर होगी?

स्पीड के मामले में कौन बेहतर?

आज के समय में फाइबर ब्रॉडबैंड को सबसे तेज और स्थिर इंटरनेट माना जाता है। जैसे-जैसे आप महंगे प्लान लेते हैं, आपको स्पीड भी ज्यादा मिलती है। मान लीजिए JioFiber और Airtel Xstream जैसी कंपनियां 300 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की स्पीड देने वाले प्लान्स ऑफर करती हैं।

वहीं दूसरी ओर, Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट स्पीड लगभग 25 Mbps से 220 Mbps के बीच होती है। यह स्पीड प्लान के हिसाब से बदलती है और इसके लिए ज्यादा पैसा भी देना पड़ता है। फिलहाल, स्पीड के मामले में ब्रॉडबैंड ही आगे है।

खर्च के हिसाब से कौन सस्ता?

ब्रॉडबैंड सेवा आज के समय में काफी सस्ती है। कई कंपनियां 399 से 499 रुपये प्रति माह में 40 Mbps से ज्यादा की स्पीड वाले प्लान देती हैं। वहीं, Starlink का मासिक प्लान 3,000 से 4,200 रुपये तक हो सकता है। इसके अलावा, Starlink की किट भी खरीदनी होगी जिसकी कीमत लगभग 33,000 रुपये बताई जा रही है। इस किट में डिश, स्टैंड, राउटर और जरूरी केबल्स शामिल होंगे।

कहां फायदेमंद है सैटेलाइट इंटरनेट?

हालांकि, सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड और कीमत ब्रॉडबैंड से कमतर लग सकती है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दूरदराज के इलाकों में भी काम करता है, जहां पर ब्रॉडबैंड की लाइनें नहीं पहुंचतीं। मान लीजिए गांव, पहाड़ी क्षेत्र, जंगलों के पास या आपदा प्रभावित इलाके वहां Starlink एक काफी अच्छा विकल्प बन सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp या WhatsApp Business? कौन है आपके लिए बेस्ट
Previous Story

WhatsApp या WhatsApp Business? कौन है आपके लिए बेस्ट

ये हैं दुनिया की लग्जरी जेलें, यहां कैदियों को मिलती है VIP ट्रीटमेंट
Next Story

ये हैं दुनिया की लग्जरी जेलें, यहां कैदियों को मिलती है VIP ट्रीटमेंट

Latest from Latest news

‘जुकरबर्ग का 77 बिलियन डॉलर Metaverse में फेल’

‘जुकरबर्ग का 77 बिलियन डॉलर Metaverse में फेल’

Meta Metaverse Loss: इकोनॉमिस्ट डीन बेकर ने Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग के Metaverse निवेश की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जुकरबर्ग ने 77 बिलियन डॉलर ‘टॉयलेट में फेंक दिए’, जो एक गलत और बेकार निवेश था। अपने न्यूजलेटर में बेकर ने लिखा है कि Meta का Metaverse प्रोजेक्ट केवल एक सामान्य गलत निवेश निर्णय था, जैसा कि कंपनियां समय–समय पर करती हैं।  Meta के Metaverse में भारी निवेश पर आलोचना, 77 बिलियन डॉलर का सवाल और AI स्टार्टअप Manus अधिग्रहण से जुकरबर्ग का अगला कदम।  बेकर का मानना है कि इस निवेश का नुकसान सिर्फ Meta की किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के लिए भी भारी लागत साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स, प्लानर्स और सपोर्ट स्टाफ के साथ–साथ ऑफिस स्पेस, कंप्यूटर और बिजली जैसे संसाधनों का भी इस्तेमाल हुआ है। अगर ये संसाधन अन्य उत्पादक क्षेत्रों में लगाए जाते, तो समाज के लिए ज्यादा लाभकारी साबित होते।   बेकर ने यह भी चेतावनी दी है कि AI निवेश का तेजी से बढ़ना अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। यह टैलेंट को अवशोषित कर रहा है और पावर ग्रिड्स पर दबाव बढ़ा रहा है, जिससे जलवायु लक्ष्यों को हासिल करना मुश्किल हो जाता है।  ‘Meta की तीसरी सबसे बड़ी खरीदारी’  Meta ने हाल ही में चाइनीज AI स्टार्टअप Manus को खरीदने कि घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह Meta की तीसरी सबसे बड़ी अधिग्रहण डील है। WhatsApp और ScaleAI के बाद यह कदम CEO जुकरबर्ग की एडवांस्ड AI में आक्रामक निवेश नीति को दर्शाता है, ताकि Meta Google और OpenAI जैसी कंपनियों से मुकाबला कर सके।  READ MORE: Meta में शामिल हुआ Manus, अब AI करेगा असली काम  Meta ने कहा है कि Manus की सर्विस को ऑपरेट और सेल किया जाएगा और इसके तकनीक को Meta AI चैटबोट और अन्य प्रोडक्ट्स में जोड़ा जाएगा। Manus को लीडिंग ऑटोनोमस जनरल पर्पज AI एजेंट माना जाता है, जो मार्केट रिसर्च, कोडिंग और डेटा एनालिसिस जैसे काम कर सकता है।  READ MORE: Meta ने लॉन्च किया 24/7 सपोर्ट हब, FB-Instagram यूजर्स को मिली सुविधा  इस तरह, Meta ने Metaverse में बड़े निवेश के कारण आलोचना झेली, लेकिन AI में बड़ा कदम उठाकर तकनीकी प्रतिस्पर्धा में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है। 

Don't Miss