Starlink: Elon Musk की स्टारलिंक भारत में आने वाला है। इसबार चर्चा इसकी स्पीड या कीमत से ज्यादा उस टेक्नोलॉजी पर हो रही है जो आपके घर की छत को मिनी सैटेलाइट स्टेशन में बदल देगी। पहली नजर में Starlink किट किसी टीवी डिश जैसी लगती है। लेकिन काम इसका बिल्कुल अलग है और एडवांस भी है। असल में यही किट भारत के दूरदराज इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने का सबसे आसान रास्ता बन सकती है। भारत में जल्द ही लॉन्चिंग की उम्मींद जताई जा रही है। भारत में वेबसाइट भी लाइव हो चुका है।
जानिए Starlink की कीमत, किट में क्या मिलता है और कैसे यह तकनीक गांवों, दूरदराज हिस्सों को भी तेज इंटरनेट से जोड़ेगी।
छत बनेगा मिनी सैटेलाइट स्टेशन
Starlink की किट में जो डिश मिलती है, वह सीधे SpaceX के हजारों सैटेलाइट्स से सिग्नल लेती है। ये सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा में लगातार घूमते रहते हैं। जैसे ही डिश को सही दिशा और खुले आसमान की ओर सेट किया जाता है, यह इन सैटेलाइट्स से इंटरनेट सिग्नल पकड़कर आपके घर के राउटर तक पहुंचा देती है। यही वजह है कि इसमें किसी मोबाइल टावर या फाइबर कनेक्शन की जरूरत नहीं होती।
READ MORE- आ रहा है बाइक को फेल करने वाला रोबोट, जानिए किस देश ने किया ऐसा कमाल!
ऐप साफ व्यू के लिए सबसे अच्छी जगह
अधिकतर लोग सोचते हैं कि डिश कहां लगाएं, कितना ऊंचा लगाएं और क्या रुकावटें समस्या बनेंगी। Starlink का ऐप इस पूरी उलझन को खत्म कर देता है। ऐप आपके फोन के कैमरा और लोकेशन डेटा का इस्तेमाल कर यह दिखाता है कि आपके घर के किस हिस्से में आसमान का सबसे साफ व्यू है। उसी जगह पर डिश को लगाने की सलाह दी जाती है। यानी इंस्टॉलेशन के लिए टेक्नीशियन बुलाने की जरूरत भी कम पड़ती है।
कंपनी की किट में क्या मिलता है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में मिलने वाली Starlink किट में चार चीजें होंगी। Starlink डिश, WiFi राउटर, पावर केबल, माउंटिंग ट्रायपॉड इन सभी की अनुमानित कीमत लगभग 34 हजार रुपये बताई गई है। इसे सिर्फ प्लग इन करना होता है और सेटअप कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है।
READ MORE- अब Starlink को मिलेगा सीधी टक्कर, जानिए कौन है यह कंपनी
जहां नेटवर्क नहीं वहां भी पहुंचेगा इंटरनेट
Starlink का असली उपयोग उन इलाकों में होगा जहां ना मोबाइल नेटवर्क मिलता है और ना ही फाइबर ब्रॉडबैंड पहुंचता है। पहाड़ों, जंगलों, नदी किनारे बसे गांवों, या किसी भी ऐसे क्षेत्र में जहां अब तक इंटरनेट नहीं पहुंच सकी है वहां Starlink एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।
भारत में लॉन्च कब होगा
भारत सरकार ने SpaceX को सैटेलाइट इंटरनेट देने की अनुमति दे दी है। अभी भी कई मंजूरियां बाकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 के अंत तक सभी औपचारिकताएं पूरी होने की संभावनाएं हैं। अगर सबकुछ ससमय रहा तो यह भारत में नए साल 2026 के पहली तिमाही यानी मार्च तक अपनी सेवाएं देनी भी शुरू कर सकती है। फिलहाल, लॉन्चिंग का डेट अभी तक क्लियर नहीं हुआ है।
कितने पैसे लगेंगे और ऐप कहां मिलेंगे
बताया जा रहा है कि Starlink की सर्विस का मासिक शुल्क करीब 8600 रुपये हो सकता है। एक बार 34 हजार रुपये में हार्डवेयर खरीदने के बाद आपको हर महीने सिर्फ सर्विस चार्ज ही देना होगा। खास बात यह है कि यूजर पूरे महीने अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। यह ऐप Android यूजर को Google Play Store से मिलेगा और अगर यूजर्स iPhone के हैं तो उन्हें Apple App Store से Starlink ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावे इसके आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए ऐप के डाउनलोड लिंक से भी कर सकते हैं।
