Spotify के फाउडंर देंगे CEO पद से इस्तीफा, दो नए को-CEO होंगे नियुक्त

8 mins read
38 views
Spotify के फाउडंर देंगे CEO पद से इस्तीफा, दो नए को-CEO होंगे नियुक्त
October 1, 2025

Spotify CEO Change: स्वीडन की प्रसिद्ध म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी Spotify ने मंगलवार को एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी के संस्थापक और सीईओ डैनियल एक जनवरी से CEO का पद छोड़कर एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे। साथ ही कंपनी ने लंबे समय से काम कर रहे दो वरिष्ठ अधिकारियों गुस्ताव सोडर्स्ट्रॉम और एलेक्स नॉर्स्ट्रॉम को सह-सीईओ के रूप में नियुक्त किया है।

Spotify ने डैनियल एक को CEO से हटाकर एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया। गुस्ताव सोडर्स्ट्रॉम और एलेक्स नॉर्स्ट्रॉम सह-सीईओ होंगे। पढ़ें इस बदलाव के पीछे की पूरी कहानी।

क्यों हो रहा बदलाव

यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब Spotify पॉडकास्ट और ऑडियोबुक जैसे नए क्षेत्रों में विस्तार कर रहा है। कंपनी के सामने विकास और लाभप्रदता के बीच संतुलन बनाने की चुनौती है। इस खबर के बाद प्रीमार्केट ट्रेडिंग में Spotify के शेयर लगभग 2.5% गिर गए। हालांकि, इस साल शेयर 63% तक बढ़ चुके हैं।

डैनियल एक का नया रोल

डैनियल एक ने कहा कि एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में वह कंपनी की पूंजी आवंटन और लॉन्ग टर्म रणनीति पर ध्यान देंगे। उन्होंने इसे US के पारंपरिक चेयरमैन से अलग बताते हुए कहा कि इसे ऐसे समझें कि मैं खिलाड़ी से कोच की भूमिका में जा रहा हूं। एक 2008 से कंपनी के बोर्ड में हैं और भविष्य में भी कंपनी की रणनीति तय करने में सक्रिय रहेंगे।

Spotify का बाजार में स्थान

आज Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग में स्पष्ट अग्रणी है। इसके लगभग 700 मिलियन मासिक यूजर्स हैं और इसके पास 100 मिलियन से अधिक गाने उपलब्ध हैं। यह Apple म्यूजिक के लगभग 90 मिलियन सब्सक्राइबर्स से बहुत आगे है, लेकिन कंपनी को YouTube म्यूजिक और Amazon Music जैसी मजबूत प्रतियोगियों से चुनौती मिल रही है। YouTube म्यूजिक का वीडियो-इंटीग्रेटेड कैटलॉग और Amazon Music की Prime सदस्यता लिंक कई बाजारों में इसे बढ़त देते हैं।

READ MORE: Apple लाएगा पहला टचस्क्रीन MacBook Pro, 2026 में होगा लॉन्च

लाभ और चुनौतियां

लाभ मार्जिन पर दबाव बना हुआ है क्योंकि कलाकार उच्च भुगतान की मांग कर रहे हैं और विज्ञापन-समर्थित सेवाओं का विस्तार हो रहा है। विशेषज्ञ पाओलो पेस्काटोरे कहते हैं कि डैनियल एक के नेतृत्व में कंपनी ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और इस बदलाव से कंपनी में कुछ बदलाव अवश्य आएगा।

IFPI की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में रिकॉर्डेड म्यूजिक की वैश्विक राजस्व 4.8% बढ़कर 29.6 बिलियन डॉलर हो गई। स्ट्रीमिंग राजस्व पहली बार 20 बिलियन डॉलर पार कर गया, जिसमें सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग का हिस्सा आधे से अधिक था।

डैनियल एक और कंपनी का भविष्य

Spotify की शुरुआत 2006 में स्टॉकहोम में हुई थी। उस समय यह उद्योग पाइरेसी और सीडी बिक्री में गिरावट के कारण कठिन दौर से गुजर रहा था। 2011 में अमेरिकी बाजार में पदार्पण के समय भी यह चुनौतीपूर्ण था। डैनियल एक को यूरोप के प्रमुख टेक उद्यमियों में गिना जाता है।

READ MORE: iPhone Air: Apple का सबसे पतला और मजबूत स्मार्टफोन

गुस्ताव सोडर्स्ट्रॉम, चीफ प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी ऑफिसर, वैश्विक तकनीकी रणनीति और उत्पाद विकास का नेतृत्व करेंगे। एलेक्स नॉर्स्ट्रॉम, चीफ बिजनेस ऑफिसर, सब्सक्राइबर और विज्ञापन व्यवसाय के साथ म्यूजिक, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक संचालन संभालेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ब्राजील ने लॉन्च की डिजिटल करेंसी Drex, उद्देश्य सिर्फ आसान लेन-देन
Previous Story

ब्राजील ने लॉन्च की डिजिटल करेंसी Drex, उद्देश्य सिर्फ आसान लेन-देन

Next Story

Apple ने खारिज किया दावा: OpenAI से पार्टनरशिप करना गलत नहीं

Latest from Latest news

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का Pulse Elevate पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर है। इसमें क्लियर साउंड, बिल्ट–इन माइक्रोफोन और आसान कनेक्शन के साथ हाई क्वालिटी गेमिंग का अनुभव
Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Fitell की नई DeFi और डिजिटल एसेट्स रणनीति ऑस्ट्रेलिया में क्रिप्टो निवेश के लिए एक मजबूत दिशा निर्धारित करती है। इससे कंपनी की बाजार

Don't Miss