5 मई से Skype को अलविदा, जानें Microsoft का बड़ा प्लान

7 mins read
79 views
Zoom
May 2, 2025

Microsoft ने Skype को 5 मई 2025 से बंद करने का फैसला लिया है। ऐसे में कई यूज़र्स के मन में यह सवाल है कि अब क्या होगा? क्या डेटा चला जाएगा? क्या पेड यूजर्स का नुकसान होगा?

Skype Shutdown: एक समय था जब वीडियो कॉल की बात आते ही सबके जहन में सिर्फ Skype का नाम आता था, लेकिन अब यह पॉपुलर प्लेटफॉर्म अपनी सर्विस नहीं दे पाएगा। बता दें कि Microsoft ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह Skype को मई 2025 में बंद कर देगा। Skype को 2003 में लॉन्च किया गया था और यह सालों तक वीडियो कॉलिंग का बादशाह रहा, लेकिन समय के साथ Zoom, Google Meet और Microsoft Teams जैसे ऐप्स ने मार्केट में अपनी पकड़ बना ली। वहीं, Skype ने खुद को उतनी तेजी से अपडेट नहीं किया, जिसकी वजह से वह पीछे रह गया। Microsoft अब अपने फोकस को पूरी तरह Microsoft Teams पर दे रहा है। Teams एक मॉडर्न वीडियो कॉलिंग और चैटिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे कंपनी ऑफिस से लेकर पर्सनल यूज तक के लिए तैयार कर रही है। यही कारण है कि Skype को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।

Microsoft क्यों हो रहा बंद

Microsoft Skype को 5 मई 2025 को बंद कर रहा है, ताकि वह अपनी सभी कम्युनिकेशन सर्विस को Microsoft Teams पर फोकस कर सके। कंपनी का कहना है कि वह अपनी फ्री कस्टमर कम्युनिकेशन सर्विस को एकीकृत करना चाहती है, ताकी यूजर्स अपनी बदलती जरूरतों के अनुसार इस पर काम कर सके। Teams को अब एक मॉडर्न कम्यूनिकेशन  और कोलेबरेशन प्लेटफॉर्म के रूप में पेश किया जा रहा है।

Skype यूजर्स को Teams पर शिफ्ट किया जाएगा

Skype 5 मई 2025 तक चलता रहेगा, ताकि यूजर्स को Microsoft Teams पर शिफ्ट होने का पूरा समय मिल सके। Microsoft ने वादा किया है कि वह इस बदलाव को आसान बनाने में मदद करेगा। यानी कि यूजर्स को गाइडलाइन और हेल्प सपोर्ट मिलेगा। आपकी जरूरी जानकारी को Teams में ट्रांसफर करने की सुविधा होगी। वहीं, माइग्रेशन प्रक्रिया को पूरी तरह सेफ और सिंपल बनाया जाएगा।

पेड यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं

अगर आप Skype के पेड यूजर हैं, तो राहत की बात ये है कि नए पेड प्लान बंद कर दिए गए हैं, यानी अब कोई नया सब्सक्रिप्शन नहीं लिया जा सकेगा। जो यूजर्स पहले से पेड प्लान पर हैं, वह अपनी सर्विस का यूज तब तक कर सकते हैं, जब तक उनकी अगली रिन्युअल डेट पूरी नहीं हो जाती। आपकी बची हुई Skype क्रेडिट को Microsoft Teams या Skype वेबसाइट के जरिए यूज किया जा सकेगा। धीरे-धीरे पेड सर्विस भी बंद कर दी जाएंगी।

Teams पर माइग्रेट कैसे करें?

  • सीधा लॉगिन: आपको कोई नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। बस अपना Skype वाला लॉगिन ID यूज करें और Microsoft Teams में साइन इन करें।
  • डेटा ट्रांसफर ऑटोमैटिक: आपके सभी पुराने कॉन्टैक्ट्स, मैसेज और बातचीत खुद Teams में ट्रांसफर हो जाएंगे। आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • यूजर फ्रेंडली इंटरफेस: Teams में वही सुविधाएं मिलेंगी जो Skype में थीं। जैसे वीडियो कॉलिंग, चैट, फाइल शेयरिंग आदि।

Teams क्यों है बेहतर?

Microsoft Teams सिर्फ Skype का विकल्प नहीं, उससे कहीं आगे है। इसमें कुछ शानदार एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। जैसे कि कैलेंडर इंटीग्रेशन, ग्रुप्स और कम्युनिटी फीचर्स और सेफ और सिक्योर शामिल है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Transaction
Previous Story

UPI यूजर्स ध्यान दें, NPCI ने API पर लगाया बैन

Donald trump
Next Story

क्या iPhone होगा महंगा? टैरिफ पर Tim Cook ने तोड़ी चुप्पी!

Latest from Apps

Don't Miss