OMG! स्मार्टफोन है या भविष्य के पोर्टेबल कंप्यूटर…जानिए इस नए मॉडल की खूबियां

8 mins read
6 views
Samsung-galaxy-z-trifold-launch
December 17, 2025

Samsung Galaxy Z Tri Fold: मोबाइल इंडस्ट्री में दिन प्रतिदिन उन्नत तकनीक से जुड़े मोबाइल फोन लॉन्च हो रहे हैं उनमें Samsung का बड़ा योगदान रहा है। Samsung हमेशा से अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया फीचर्स के साथ फोन को मार्केट में उतारती रही है। चाहे वो फोल्डेबल हो या फ्लिप फोन। लेकिन इसबार इनसब से कहीं अधिक उन्नत और आधुनिक तकनीक के साथ ट्राई फोल्ड मॉडल को लेकर आई है। इस को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित एक कार्यक्रम में पेश किए गए। इस फोन को सबसे पहले 12 दिसंबर को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग का यह ट्राई फोल्ड मॉडल पूरी तरह एक नई कैटेगरी तैयार कर सकता है. यह सिर्फ एक फोन नहीं है, बल्कि एक ऐसा पोर्टेबल डिवाइस है जो जेब में डेस्कटॉप का अनुभव देने की क्षमता रखता है। ऐसे में यूजर्स की उत्सुकता बढ़ना लाजिमी है। तो आइए जानते हैं इस फोन के खूबियां और कीमत।

एक नहीं तीन- तीन स्क्रीन वाला स्मार्टफोन जो आपके हाथों में डेस्कटॉप जैसा अनुभव देगा. जानें कीमत और फीचर्स।

खुल जाएंगे क्रिएटिव, प्रोफेशनल वर्क के लिए नए रास्ते

Galaxy Z Tri Fold को देखकर साफ लगता है कि भविष्य में स्मार्टफोन्स का रोल सिर्फ कम्युनिकेशन डिवाइस तक सीमित नहीं रहेगा। कई स्क्रीन वाला यह फोन मल्टी टास्किंग, क्रिएटिव प्रोफेशनल वर्क और प्रोडक्टिविटी के लिए एक नया रास्ता खोलता है। सैमसंग ने अपने DeX प्लेटफॉर्म को इस डिवाइस के लिए खास तौर पर ट्यून किया है। जिससे उपयोगकर्ता एक साथ कई ऐप्स, कई वर्कस्पेस और बड़े डिस्प्ले का फायदा उठा सकें। सैमसंग इस फोन को सिर्फ गैजेट नहीं, बल्कि प्रोफेशनल वर्कस्टेशन के रूप में देख रहा है। ट्राईफोल्ड डिजाइन होने के कारण इस फोन में 10 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि फोन खुलने पर एक टेबलेट या छोटे स्क्रीनवाले डेस्कटॉप का आकार ले लेती है और होने पर आसानी से पॉकेट में समा जाती है। Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर इसे हाई परफॉर्मेंस कैटेगरी में और मजबूत बनाता है. इसके तीन अलग-अलग स्क्रीन लेआउट का फायदा यह है कि यूजर एक साथ तीन अलग अलग ऐप्स को बड़ी स्पेस में चला सकता है।

READ MORE- अमर सुब्रमण्य संभालेंगे नई Siri की कमान

मजबूत फ्रेम, कैमरा और बैटरी  

कैमरा सेक्शन भी काफी पावरफुल है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। यह फोन उन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए आकर्षक साबित हो सकता है जो बड़े डिस्प्ले पर ही फोटो एडिटिंग या वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं। 5600 एमएएच की बैटरी इसे लंबे समय तक चलने की क्षमता देती है, जो मल्टी स्क्रीन और हाई परफॉर्मेंस यूज के लिए जरूरी है। इसके अलावा मजबूत पर भी काफी ध्यान दिया गया है। इसमें, ट्राई फोल्ड मैकेनिज्म को टिकाऊ बनाने के लिए टाइटेनियम हिंज और एल्युमिनियम फ्रेम का उपयोग किया गया है। कंपनी ने यह कहा है कि जरूरत होने पर डिस्प्ले रिपेयर पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। वहीं, अगर यूजर्स ने इसे गलत तरीके बंद करने का कोशिश किया तो फौरन नोटिफिकेशन भी मिलेगा।

READ MORE- पॉवरफुल फीचर्स के साथ Vivo X300 Series के नए मॉडल की लॉन्चिंग आज

कितनी है कीमत

भारत में कितनी होगी कीमत यह साफ नहीं है लेकिन दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत लगभग 2.20 लाख रुपये रखी गई है। अब देखना यह होगा कि पूरे विश्व में लॉन्चिंग के बाद इसकी कीमत कहां तक निर्धारित की जाती है और भारतीय यूजर्स को कितने में उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI बन रहा ब्लॉकचेन और क्रिप्टो के लिए नया खतरा
Previous Story

AI बन रहा ब्लॉकचेन और क्रिप्टो के लिए नया खतरा

Latest from Gadgets

Don't Miss