Ethereum Classic, Ethereum का ओरिजिनल वर्जन माना जाता है जो Proof-of-Work मॉडल पर काम करता है।
Bitstamp by Robinhood : Crypto ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Bitstamp by Robinhood ने अब अपनी लिस्ट में Ethereum Classic (ETC) को शामिल कर लिया है। यह फैसला उनके लिए खास है जो डिसेंट्रलाइजेशन, इम्यूटेबिलिटी और ट्रस्टलेस एक्सिक्यूशन जैसे मूल सिद्धांतों में विश्वास रखते हैं।
क्या है Ethereum Classic?
Ethereum Classic, Ethereum का ओरिजिनल वर्जन माना जाता है जो Proof-of-Work मॉडल पर काम करता है। इसमें ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को कभी बदला नहीं गया है, जिससे यह ट्रांसपेरेंट और भरोसेमंद बना रहता है। इसमें Ethereum Virtual Machine का भी सपोर्ट है जिससे decentralized apps को आसानी से डिप्लॉय किया जा सकता है।
कहां और कैसे कर सकेंगे ट्रेड?
Bitstamp ने ETC को USD और EUR के साथ पेयर में लिस्ट किया है। हालांकि, यह ट्रेडिंग सुविधा अभी अमेरिका में मौजूद नहीं होगी बाकी सभी देशों के यूजर्स ETC की ट्रेडिंग कर सकते हैं। Bitstamp ने बताया है कि ETC डिपॉजिट होने में करीब 24 घंटे का समय लग सकता है।
सप्लाई और वैल्यू को कैसे कंट्रोल करता है ETC?
ETC की टोटल सप्लाई करीब 210.7 मिलियन टोकन्स तक सीमित है। इसकी खासियत fifthenings नाम की प्रक्रिया है जिसके तहत समय के साथ नए टोकन्स की माइनिंग की संख्या कम होती जाती है। इससे टोकन की वैल्यू स्थिर रहती है और इसकी दुर्लभता बनी रहती है। Bitstamp UK Limited ने इस फाइनेंशियल प्रमोशन को UK के Financial Conduct Authority से मंजूरी दिलाई है जिससे यह प्लेटफॉर्म और ज्यादा भरोसेमंद बन गया है।