दुनियाभर में घंटो तक बंद रहा Reddit, यूजर्स को हुई परेशानी

5 mins read
67 views
दुनियाभर में घंटो तक बंद रहा Reddit, यूजर्स को हुई परेशानी
July 17, 2025

यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा था कि उन्हें वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर ही अपने पसंदीदा सबरेडिट्स तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी।

Reddit Down: दुनियाभर में फेमस प्लेटफॉर्म Reddit को सर्विस आउटेज का सामना करना पड़ा। यह आउटेज बुधवार की सुबह हुआ था, जिसके कारण लाखों यूजर्स को काफी परेशानी हो रही थी। यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा था कि उन्हें वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर ही अपने पसंदीदा सबरेडिट्स तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। यह दिक्कत कई घंटो तक रही, हालांकि बाद में इस समस्या का समाधान कर दिया गया था।

अमेरिका में कितने यूजर्स हुए प्रभावित

Downdetector के अनुसार, इस आउटेज के कारण सिर्फ अमेरिका में ही 138,000 से ज्यादा यूजर्स ने Reddit से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट दी है। शिकायत मिलने के बाद Reddit ने तुरंत इस समस्या को स्वीकार किया और अपनी टेक्निकल टीम को एक्टिव कर दिया। हालांकि, दोपहर तक अधिकांश सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो गईं थी।

पिछले कुछ हफ्तों में दूसरी बड़ी आउटेज

जून में इससे पहले Reddit में तकनीकी खराबी आई थी, जिसमें करीब 31,000 यूजर्स प्रभावित हुए थे। इस बार यह आउटेड दूसरी बार हुआ है। बार-बार आ रही ऐसी समस्याएं Reddit के तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं। Reddit ना सिर्फ एक सोशल मीडिया साइट है, बल्कि इन्फोर्मेशन, चर्चा और मनोरंजन का बड़ा प्लेटफॉर्म भी है इसलिए ऐसे बार-बार तकनीकी खराबी आने से यूजर्स का भरोसा कम हो सकता है।

मॉडरेटर्स को भी हुई परेशानी

सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं, बल्कि subreddit मॉडरेटर्स भी इस आउटेज से प्रभावित हुए हैं। कई लोगों ने जानकारी पाने और चर्चा जारी रखने के लिए X  और Discord जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है। Reddit की लाखों एक्टिव कम्युनिटीज को सुचारु रूप से चलाने के लिए निरंतर एक्सेस बेहद जरूरी है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/latest-news/jack-dorsey-bitchat-will-work-without-network/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/chatgpt-plus-vs-gemini-ai-pro-who-is-best-for-you/

इस मामले में कंपनी का क्या कहना है

Reddit ने कहा है कि सभी सेवाएं दोपहर तक पूरी तरह बहाल हो गई थीं। कंपनी की तेज प्रतिक्रिया की सराहना की जा रही है लेकिन हालिया दिनों में हुई बार-बार की आउटेज से यह साफ है कि लंबे समय के लिए मजबूत टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने की जरूरत है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अनमैरिड मां से जन्मा यह बच्चा कैसे बना दुनिया का दूसरा अमीर आदमी?
Previous Story

अनमैरिड मां से जन्मा यह बच्चा कैसे बना दुनिया का दूसरा अमीर आदमी?

Airtel यूजर्स 1 साल तक FREE में यूज कर सकेंगे Perplexity Pro, जानें कैसे
Next Story

Airtel यूजर्स 1 साल तक FREE में यूज कर सकेंगे Perplexity Pro, जानें कैसे

Latest from Latest news

Don't Miss