15 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च होगा Realme का ये धांसू फोन

4 mins read
119 views
Realme
December 11, 2024

Realme 14x 5G जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। Realme का यह अपकमिंग बजट स्मार्टफोन Pro ग्रेड IP69 वाटरप्रूफ फीचर के साथ आएगा।

Realme 14X 5G Launched Soon In India: Realme 14X 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है। Realme का यह फोन पहली तिमाही में लॉन्च हुए Realme 12x 5G का अपग्रेडेड मॉडल होगा। कंपनी ने Flipkart पर फोन के कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया है। यह फोन IP69 रेटेड होगा, यानी आप इसे पानी में डुबाने के बाद भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

फोन की होगी इतनी कीमत

Flipkart लिस्टिंग के अनुसार Realme का यह फोन 18 दिसंबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। फोन का टीजर वीडियो जारी किया गया है, जिसमें इसके कई फीचर्स दिखाए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसकी कीमत भी कंफर्म कर दी है। इस स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह IP69 रेटिंग के साथ आने वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।

क्या-क्या होगा इस फोन में फीचर

Realme का यह स्मार्टफोन भारत में तीन कलर यानी की ब्लैक, गोल्ड और रेड में लॉन्च होगा। इस फोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले हो सकता है। इसे 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में मार्केट में लाया जाएगा। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।

इस Realme स्मार्टफोन के अन्य किसी फीचर्स की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 के साथ आएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube
Previous Story

शानदार है YouTube का नया फीचर, कई भाषाओं का लें सकेंगे मजा

Instagram
Next Story

WhatsApp, Facebook, Instagram के बंद होने पर Meta ने क्या बोला

Latest from Gadgets

Don't Miss