Polymarket ने World App में लॉन्च किया Mini App, 10% बोनस के ऑफर

4 mins read
22 views
October 22, 2025

Polymarket Mini App: Polymarket एक डिसेंट्रलाइज्ड प्रेडिक्शन मार्केट प्लेटफॉर्म ने अब Worldcoin इकोसिस्टम के आधिकारिक ऐप World App में अपना नया Mini App लॉन्च किया है। यह फीचर 21 अक्टूबर से एक्टिव है। इसके तहत नए यूजर्स को पहली बार डिपॉजिट पर 10% बोनस मिलेगा। बोनस पाने के लिए कम से कम 5 डॉलर डिपॉजिट करना जरूरी है।

Polymarket का नया मिनी ऐप अब World App में लाइव, पहले डिपॉजिट पर मिलेगा 10% बोनस और यूजर्स कर सकते हैं आसानी से प्रेडिक्शन मार्केट्स में निवेश।

यह लॉन्च Polymarket और World Foundation की नई पार्टरनशिप का हिस्सा है। World Foundation World App और Worldcoin के पीछे की संस्था है। इस सहयोग का मकसद यूजर्स को ऐप में शामिल करना और प्रेडिक्शन मार्केट्स तक पहुंच बढ़ाना है। Polymarket ने X पर लिखा है कि हमें खुशी है कि Polymarket Mini App अब World App में लाइव हो गया है।

https://x.com/Polymarket/status/1980665399797784761?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1980665399797784761%7Ctwgr%5E923a564a8007525e4be3d0b9fb58c47d64b7c0ac%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cryptotimes.io%2F2025%2F10%2F22%2Fpolymarket-launches-mini-app-in-its-world-app%2F

तकनीकी उन्नति के बीच लॉन्च

Worldcoin इस समय अपने ब्लॉकचेन नेटवर्क World Chain में क्रॉस-चेन फीचर्स जोड़ रहा है। हाल ही में World Chain ने Chainlink का Cross-Chain Interoperability Protocol और Cross-Chain Token स्टैंडर्ड अपनाया है।

READ MORE: DeFi में अब बिना किसी बिचौलिए के यूज होगा Bitcoin

इससे WLD टोकन अलग-अलग ब्लॉकचेन पर सुरक्षित रूप से ट्रांसफर किए जा सकते हैं। Chainlink Data Streams से तेज प्राइस अपडेट मिलते हैं, जिससे DeFi ऐप्स जैसे Polymarket को फायदा होता है।

READ MORE: Democrats के नए DeFi प्रस्ताव ने Crypto जगत में मचाई हलचल

Tools for Humanity के इंजीनियरिंग वीपी स्टीवन स्मिथ के अनुसार, CCIP की मदद से WLD टोकन ब्लॉकचेन के बीच सुरक्षित ट्रांसफर किए जा सकते हैं, जिससे ट्रेडिंग आसान और सुरक्षित हो जाती है।

Polymarket का यह कदम दिखाता है कि Worldcoin इकोसिस्टम अब डिसेंट्रलाइज्ड मार्केट्स के साथ और मजबूत जुड़ रहा है। हालांकि, जर्मनी और केन्या में रेगुलेटरी जांच जारी है, जो इसके उपयोग और पब्लिक धारणा को प्रभावित कर सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

OpenAI ने लॉन्च किया AI ब्राउजर Atlas, अब Google Chrome को टक्कर

Latest from Tech News

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।  Diwali tech gifts 2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।  चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।  Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स  Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।  Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच  Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।  Realme NARZO 80