Poco M8 Pro में क्या है खास, लीक ने खोल दिए बड़े राज

8 mins read
16 views
Poco M8 Pro में क्या है खास, लीक ने खोल दिए बड़े राज!
December 18, 2025

Poco M8 Pro leaks: Smartphone बाजार में Poco एक बार फिर सुर्खियों में है। कंपनी के अपकमिंग फोन Poco M8 Pro को लेकर नए लीक सामने आए हैं, जिनसे संकेत मिलते हैं कि यह डिवाइस पूरी तरह नया न होकर Redmi के एक आने वाले मॉडल पर आधारित हो सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर tipster के जरिए सामने आई जानकारी के अनुसार, Poco M8 Pro और Redmi Note 15 Pro+ के बीच काफी गहरी समानता देखने को मिल सकती है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Poco M8 Pro के स्पेसिफिकेशन हुए लीक। जानिए क्यों Redmi के इस मॉडल का जुड़वां फोन कहा जा रहा है इसे?

कैमरा सेटअप ने बढ़ाया सस्पेंस

लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों फोन का कैमरा हार्डवेयर लगभग एक जैसा होगा, लेकिन Poco अपने मॉडल में अलग रास्ता अपना सकता है। बताया जा रहा है कि Redmi Note 15 Pro+ में हाई-एंड 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, Poco M8 Pro में इसकी जगह 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। हालांकि, इस तरह का बदलाव थोड़ा अजीब जरूर लगता है, क्योंकि आमतौर पर टेलीफोटो कैमरा मेन कैमरे का विकल्प नहीं होता। ऐसे में इस दावे को लेकर अभी कई सवाल बने हुए हैं। फिर भी, इतना तय माना जा रहा है कि Poco M8 Pro का फोकस मेन कैमरा पर होगा, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

बड़ी स्क्रीन, गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग में स्मूद

फोन में 6.83 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की चर्चा है। यह स्क्रीन 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है, जिससे गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और स्क्रॉलिंग का अनुभव काफी स्मूद होने की उम्मीद है। यह डिवाइस मल्टीमीडिया लवर्स के लिए एक मजबूत ऑप्शन बन सकता है।

READ MORE – बालू के कण जितना छोटा, लेकिन दिमाग हैरान कर देने वाला, जानिए इस नन्हे रोबोट का कमाल

सॉफ्टवेयर कर सकता है थोड़ा निराश

जहां हार्डवेयर दमदार बताया जा रहा है, वहीं सॉफ्टवेयर को लेकर थोड़ी सी निराशा भी सामने आ रही है। लीक के मुताबिक, Poco M8 Pro Android 15 पर आधारित HyperOS 2 के साथ लॉन्च हो सकता है। जबकि Android 16 पहले ही आ चुका है और Xiaomi कुछ डिवाइसेज़ को HyperOS 3 पर अपडेट भी कर रही है। ऐसे में नया फोन पुराने सॉफ्टवेयर के साथ आना यूज़र्स को खटक सकता है।

लंबी बैटरी, तेज चार्जिंग और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस भी

परफॉर्मेंस की बात करें तो Poco M8 Pro में Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसे चिपसेट मिड-रेंज सेगमेंट में अच्छी बैलेंस्ड परफॉर्मेंस बनकर ऊभर सकता है। फोन में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज का कॉम्बिनेशन दिया जा सकता है, जो डेलीयूज के कामों और गेमिंग के लिए पर्याप्त माना जाता है। इसके अलावे 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हो सकते हैं, जैसे: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.4, IR ब्लास्टर और NFC सपोर्ट, IP68 रेटिंग, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाएगी।

READ MORE –  Jito Foundation ने अमेरिका में फिर शुरू किए कोर ऑपरेशंस

लॉन्च को लेकर क्या है संकेत?

अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि Poco M8 Pro को जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। वैसे, पूरी और वास्तविक जानकारी फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चल पाएगी।

अब देखना यह है कि क्या वाकई में Poco का यह नया मॉडल Redmi Note 15 Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन है?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Coursera और Udemy का 2.5 बिलियन डॉलर वाला बड़ा मर्जर

Next Story

Amazon से रोहित प्रसाद का एग्जिट, AI रणनीति में बड़ा बदलाव

Latest from Gadgets

Don't Miss