Paytm ने Perplexity नामक एक AI-आधारित सर्च प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनरशिप की है। Paytm का कहना है कि Perplexity के साथ यह नई पार्टनरशिप डिजिटल समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए है।
Paytm And Perplexity: दुनिया में AI का तेजी से डेवलप हो रहा है। इसी को देखते हुए Paytm भी अपने ऐप को AI लैस करने की प्लानिंग कर रहा है। दरअसल, Paytm ने Perplexity नाम के AI -बेस्ड सर्च प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनरशिप की है। इस सर्च ऐप में अब लोगों को AI-ड्रिवन सुविधा मिलेगी। ऐसे में यूजर से रियल-टाइम जानकारी, आपके स्टेटस के सवाल पूछने और Paytm के इकोसिस्टम में हेल्प पाने के लिए कहें। इस मामले में Paytm का कहना है कि Perplexity के साथ वह नए खरीदे गए डिजिटल समाधानों की आबादी की मांग को पूरा करना चाहता है।
क्या बोले कंपनी के CEO
अब AI-आधारित सहायता सीधे ऐप में मौजूद होगी। यूजर्स अपनी लोकल लैंग्वेज में इन्फॉर्मेशन हासिल कर सकेंगे। इससे एक्सेसिबिलिटी और डिजिटल लिटरेसी भी बढ़ेगी। इस मामले में Paytm सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि AI लोगों के इन्फोर्मेशन तक पहुंचने और निर्णय लेने के तरीके को बदल रहा है। ऐसे में अब हम Perplexity के साथ AI की शक्ति को भारतीय कस्टमर तक पहुंचा रहे हैं।
क्या बोले Perplexity के CEO
AI आधारित सर्च फीचर से फाइनेंशियल प्लानिंग, मार्केट ट्रैंड्स और हर के दिन के फैसले में यूजर्स को मदद मिलेगी। इससे डिजिटल सेवाओं के साथ यूजर्स की सहभागिता आसान होने और फाइनेंशियल जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है। Perplexity के सीईओ और सह-संस्थापक अरविंद श्रीनिवास ने इस डील पर अपनी खुशी जाहिर की है और कहा कि है कि वह Paytm के साथ पार्टनरशिप करके काफी एक्साइटेड हैं। यह भारत की मोबाइल भुगतान क्रांति में एक नया आयाम है।
फायदेमंद होगी ये डील
हमारी AI-आधारित सर्च तकनीक लाखों लोगों को वास्तविक समय और विश्वसनीय उत्तर प्राप्त करने में हेल्प करेगी। यह पार्टनरशिप Paytm की सेवा को बढ़ावा देने में इम्पोर्टेंट रोल निभाएगी। कंपनी ने QR कोड-आधारित भुगतान और साउंड बॉक्स डिवाइस भी पेश करके भुगतान की दुनिया में क्रांति ला दी है। ऐसे में AI फीचर्स को जोड़ना कंपनी के लिए काफी फायदेमंद होगा। Perplexity के साथ, हम लाखों भारतीय ग्राहकों तक AI की शक्ति ला रहे हैं।