NexPhone India launch: Nex Phone को खास बनाता है इसका मल्टी-ओएस सपोर्ट। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जिसमें Android के साथ-साथ Windows और Linux भी चल सकते हैं। यानी एक ही डिवाइस पर मोबाइल OS और फुल डेस्कटॉप OS का अनुभव। यूजर जरूरत के हिसाब से तय कर सकता है कि वह फोन मोड में काम करेगा या कंप्यूटर मोड में।
लैपटॉप नहीं, बस एक फोन! NexPhone में Android, Windows और Linux का ड्युअल बूट अनुभव। अभी जानें इसकी ताकत।
मोबाइल में मिलेगा डेस्कटॉप का सुविधा
इस फोन में ड्युअल बूट सपोर्ट दिया गया है। इसका मतलब यह है कि यूजर चाहे तो इसे पूरी तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल करे या फिर इसे Windows PC में बदल दे। मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस से कनेक्ट करते ही यह एक डेस्कटॉप सिस्टम जैसा व्यवहार करने लगता है। यही फीचर इसे Samsung DeX और Motorola Continuum से कई कदम आगे ले जाता है। कीमत भी करीब 50000 बताई जा रही है।
READ MORE- Chromebook हुआ और भी स्मार्ट, ChromeOS में आया Gemini AI
14 साल का सपना बनने जा रहा है हकीकत
Nex Computer के CEO Emre Kosmaz का कहना है कि Nex Phone कोई अचानक आया हुआ आइडिया नहीं है। यह पिछले 14 साल की मेहनत और सोच का नतीजा है। उनका लक्ष्य शुरू से यही था कि एक ऐसा डिवाइस बने, जो जरूरत पड़ने पर यूजर का पर्सनल कंप्यूटर बन सके। Nex Phone उसी विज़न का व्यावहारिक रूप है।
पावरफुल हार्डवेयर, दमदार डिस्प्ले और बैटरी
अक्सर ऐसे इनोवेटिव डिवाइस फीचर्स के मामले में कमजोर रह जाते हैं। लेकिन NexPhone इस सोच को गलत साबित करने का प्रयास किया है। इसमें 8-कोर क्वालकॉम snapdragon प्रोसेसर, 12GB RAM – 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 6.58 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी इसे लंबे समय तक काम करने लायक बनाती है।
READ MORE- Apple ला रहा कैमरा-माइक से लैस AI पिन!
डिजाइन, सुरक्षा औऱ मजबूत में आगे
कंपनी का दावा है कि यह फोन टेक्नोलॉजी में ही नहीं, मजबूती में भी आगे है। यह फोन IP68,69K रेटिंग के साथ आता है। जो Smartphone को पानी, धूल और कठिन परिस्थितियों में भी सुरक्षित रखता है। प्रोफेशनल्स के लिए भी भरोसेमंद है। फील्ड में काम करनेवाले के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
Windows on ARM: फोन में लैपटॉप जैसा अनुभव
इस डिवाइस में Windows को Windows on ARM टेक्नोलॉजी के जरिए चलाया गया है। Windows या Linux मोड में कॉलिंग संभव नहीं होगी। लेकिन कंप्यूटर से जुड़े लगभग सभी काम हो सकते हैं। जैसे, डॉक्यूमेंट एडिटिंग, कोडिंग, ब्राउज़िंग और सॉफ्टवेयर यूज़ आसानी से किए जा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि Windows अपडेट्स भी सामान्य पीसी की तरह मिलते रहेंगे।
Nex Computer इस फोन को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जिन्हें चलते-फिरते कंप्यूटर जैसा काम करना पड़ता।
