इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube

5 mins read
44 views
इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube
September 4, 2025

Nepal Social Media Block: नेपाल सरकार ने गुरुवार को देश में Facebook, X और YouTube को ब्लॉक करने का ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि इन कंपनियों ने नियमों का पालन नहीं किया और नेपाल में अपने प्लेटफॉर्म्स का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। 

नेपाल सरकार का सोशल मीडिया ब्लॉक, Facebook, X, YouTube बंद, TikTok और Viber जैसे प्लेटफॉर्म्स जारी रहेंगे।

कई बार सोशल मीडिया प्लोटफॉर्म को भेजा गया नोटिस 

नेपाल के संचार और सूचना मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरंग ने बताया कि नेपाल में इस्तेमाल होने वाले सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म्स को कई बार नोटिस भेजे गए थे कि वह अपनी कंपनियों को आधिकारिक रूप से पंजीकृत करेंकंपनियों ने अब तक यह कदम नहीं उठाया इसलिए उन्हें तुरंत ब्लॉक किया गया। हालांकि, TikTok, Viber और तीन अन्य प्लेटफॉर्म्स नेपाल में काम कर सकेंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही सरकार के साथ पंजीकरण करवा लिया है। 

READ MORE: सोशल मीडिया पर फर्जी AI वीडियो का खतरनाक खेल, क्या आप कर सकते हैं भरोसा 

सरकार की क्या है मांग 

सरकार कंपनियों से यह भी मांग कर रही थी कि वह देश में एक लाइजन ऑफिस या प्रतिनिधि नियुक्त करें। संसद में पेश किया गया एक बिल भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को जिम्मेदार, नियंत्रित और जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से है। हालांकि, इस बिल पर संसद में पूरी तरह से बहस नहीं हुई है। कई अधिकार समूहों ने इसे सेंसरशिप का तरीका और ऑनलाइन विरोध करने वालों को दंडित करने वाला कदम बताया है। उनका कहना है कि यह कानून नागरिकों की एक्सप्रेशन की स्वतंत्रता को सीमित कर सकता है और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर सकता है। 

READ MORE: सोशल मीडिया के नए रूल: पैरेंट्स की इजाजत बिना बच्चे नहीं बना पाएंगे अकाउंट 

क्या कहते हैं सरकारी अधिकारी? 

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखना जरूरी है ताकि उपयोगकर्ता और प्लेटफॉर्म संचालक दोनों साझा की गई जानकारी और प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित कंटेट के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह रहें। इस कदम से नेपाल में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की पहुंच प्रभावित होगी और कई प्रमुख प्लेटफॉर्म्स अब देश में काम नहीं करेंगे। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

White House Dinner में ट्रंप करेंगे टेक लीडर्स का वेलकम, मस्क नहीं होंगे शामिल
Previous Story

White House Dinner में ट्रंप करेंगे टेक लीडर्स का वेलकम, मस्क नहीं होंगे शामिल

Apple का iPhone 17 लॉन्च इवेंट, कैसे और कब देखें LIVE?
Next Story

VIDEO: Apple का iPhone 17 लॉन्च इवेंट, कैसे और कब देखें LIVE?

Latest from Social Media

Don't Miss