MTW 2025: यहां होगा एशिया का सबसे बड़ा AI इवेंट

4 mins read
1.3K views
MTW 2025
February 8, 2025

महाराष्ट्र सरकार और TEAM एशिया के सबसे बड़े AI इवेंट मुंबई टेक वीक ​​2025 का आयोजन करने जा रहे हैं।

MTW 2025: महाराष्ट्र सरकार और TEAM एशिया के सबसे बड़े AI इवेंट मुंबई टेक वीक ​​2025 का आयोजन करने जा रहे हैं। यह इवेंट 24 फरवरी से लेकर 1 मार्च 2025 तक चलेगा। इस इवेंट का मकसद मुंबई को AI और टेक्नोलॉजी इनोवेशन का हब बनाना है।

सरकार और बिजनेस में क्या है AI की भूमिका

2024 में हुए पहले संस्करण की सफलता के बाद MTW 2025 में सरकार, उद्योग और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों के प्रमुख हस्तियां एक साथ शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में नीति, शासन और बिजनेस में AI की भूमिका और AI को अपनाने में मुंबई के एक महत्वपूर्ण शहर के रूप में उभरने पर चर्चा की जाएगी।

ये दिग्गज होंगे शामिल

MTW 2025 में नीति निर्माता, कारोबारी नेता और तकनीकी एक्सपर्ट शामिल होंगे। इनमें केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आदि के नाम शामिल हैं। इसके अलावा इस इवेंट मं टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, जियो स्टार के वाइस चेयरमैन उदय शंकर और रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी आदि भी मौजूद होंगे।

कब होगा इवेंट

मुंबई टेक वीक 2025 दो चरणों में आयोजित की जाएगी। मुंबई में 24 से 27 फरवरी तक सैटेलाइट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कार्यशालाएं और हैकथॉन शामिल होंगे। मुख्य सम्मेलन 28 फरवरी और 1 मार्च को बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। इसमें भाषण, पैनल चर्चा, फायरसाइड चैट और नेटवर्किंग सेशन शामिल होंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पर सरकार के फोकस को आउटलाइन किया है और मुंबई की GDP और आर्थिक विकास में योगदान देने में AI के इम्पोर्टेंट्स का उल्लेख किया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

smart watch
Previous Story

पूरा करें ये चैलेंज और Free में पाएं Samsung Galaxy Watch Ultra

Amazon
Next Story

Amazon लाएगा GenAI के साथ नया Alexa, जानें खासियत

Latest from Artificial Intelligence

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro discount: Google अपने AI प्लेटफॉर्म को अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाने के लिए लगातार नए ऑफ़र पेश करता है। हाल ही में कंपनी ने अपने AI Pro वार्षिक प्लान पर 50 प्रतिशत की

Don't Miss