कंपनी का मुनाफा अब भले ही लगातार बढ़ रहा हो, लेकिन Microsoft के इस फैसले ने सब जगह हलचल मचा रखी है।
Satya Nadella: Microsoft ने हाल ही में अपने 9,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर की थी। यह छंटनी कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस छंटनी के बाद से ही सबके मन में यही सवाल उठ रहे थे कि आखिर यह कार्रवाई क्यों हुई है? अब आखिरकार सत्य नडेला ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि यह छंटनी कुल ग्लोबल वर्कफोर्स का करीब 7 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी का मुनाफा अब भले ही लगातार बढ़ रहा हो, लेकिन Microsoft के इस फैसले ने सब जगह हलचल मचा रखी है।
CEO सत्या नडेला ने दिया इमोशनल मैसेज
सत्या नडेला ने इस फैसले के बाद अपने वर्कर को एक इमोशनल मैसेज भेजा है। अपने मैसेज पोस्ट में उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि सबसे पहले मैं उस बात पर ध्यान देना चाहता हूं जो इन दिनों मेरे मन में सबसे ज्यादा है। यह वो फैसले हैं जो सबसे मुश्किल होते हैं क्योंकि ये हमारे साथियों, टीम मेंबर्स और दोस्तों को प्रभावित करते हैं। नडेला का यह इमोशनल मैसेज उन वर्कर के दिलों को छू गया जो इस छंटनी से काफी प्रभावित हुए थे।
मुनाफे में छंटनी क्यों?
Microsoft ने यह छंटनी उस समय किया जब कंपनी ने तीन तिमाही में 75 बिलियन डॉलर से ज्यादा का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा कंपनी के शेयर भी 21% तक बढ़कर 500 डॉलर के पार चले गए हैं। इस पर बात करते हुए नडेला ने कहा कि कंपनी की स्थिति भले ही मजबूत है लेकिन फिर भी बदलाव जरूरी है क्यंकि टेक इंडस्ट्री में स्थिरता जैसी कोई भी चीज नहीं होती है।
कंपनी क्यों कर रही है छंटनी?
Microsoft अब तेजी से AI और ऑटोमेशन की ओर बढ़ रही है। कंपनी ने इस दिशा में 80 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया है। कंपनी का मकसद है ऐसा फ्यूचर बनाना जहां कोई भी व्यक्ति एक रिसर्चर, एनालिस्ट या कोडिंग असिस्टेंट को अपनी उंगलियों के इशारे पर बुला सके।
https://hindi.analyticsinsight.net/technology/elon-musk-launched-ai-gaming-studio-soon-sony/
छंटनी के बाद क्या कहा गया?
जिन लोगों की नौकरियां गईं है नडेला ने उन्हें धन्यवाद तो दिया लेकिन फ्यूचर की कोई गांरटी नहीं दी है। उन्होंने इस बारे में कहा है कि Microsoft आज जहां तक भी पहुंचा है उसमें आपका बहुत बड़ा योगदान रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अपने बचे हुए वर्कर को उन्होंने ग्रोथ माइंडसेट को अपनाकर काम करने की सलाह दी है। वह फ्यूचर के लिए जरूरी है।