मेरा दिल बहुत… 9,000 कर्मचारी को निकलाने के बाद सत्या नडेला का इमोशनल मैसेज

6 mins read
74 views
मेरा दिल बहुत... 9,000 कर्मचारी को निकलाने के बाद सत्या नडेला का इमोशनल मैसेज
July 25, 2025

कंपनी का मुनाफा अब भले ही लगातार बढ़ रहा हो, लेकिन Microsoft के इस फैसले ने सब जगह हलचल मचा रखी है। 

Satya Nadella: Microsoft ने हाल ही में अपने 9,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर की थी। यह छंटनी कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही हैइस छंटनी के बाद से ही सबके मन में यही सवाल उठ रहे थे कि आखिर यह कार्रवाई क्यों हुई है? अब आखिरकार सत्य नडेला ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि यह छंटनी कुल ग्लोबल वर्कफोर्स का करीब 7 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी का मुनाफा अब भले ही लगातार बढ़ रहा हो, लेकिन Microsoft के इस फैसले ने सब जगह हलचल मचा रखी है। 

CEO सत्‍या नडेला ने दिया इमोशनल मैसेज 

सत्या नडेला ने इस फैसले के बाद अपने वर्कर को एक इमोशनल मैसेज भेजा है। अपने मैसेज पोस्ट में उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि सबसे पहले मैं उस बात पर ध्यान देना चाहता हूं जो इन दिनों मेरे मन में सबसे ज्यादा है यह वो फैसले हैं जो सबसे मुश्किल होते हैं क्योंकि ये हमारे साथियों, टीम मेंबर्स और दोस्तों को प्रभावित करते हैं। नडेला का यह इमोशनल मैसेज उन वर्कर के दिलों को छू गया जो इस छंटनी से काफी प्रभावित हुए थे। 

मुनाफे में छंटनी क्यों? 

Microsoft ने यह छंटनी उस समय किया जब कंपनी ने तीन तिमाही में 75 बिलियन डॉलर से ज्यादा का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा कंपनी के शेयर भी 21% तक बढ़कर 500 डॉलर के पार चले गए हैं। इस पर बात करते हुए नडेला ने कहा कि कंपनी की स्थिति भले ही मजबूत है लेकिन फिर भी बदलाव जरूरी है क्यंकि टेक इंडस्ट्री में स्थिरता जैसी कोई भी चीज नहीं होती है।  

कंपनी क्यों कर रही है छंटनी? 

Microsoft अब तेजी से AI और ऑटोमेशन की ओर बढ़ रही है। कंपनी ने इस दिशा में 80 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया हैकंपनी का मकसद है ऐसा फ्यूचर बनाना जहां कोई भी व्यक्ति एक रिसर्चर, एनालिस्ट या कोडिंग असिस्टेंट को अपनी उंगलियों के इशारे पर बुला सके। 

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/indian-government-and-microsoft-partnership/ 

https://hindi.analyticsinsight.net/technology/elon-musk-launched-ai-gaming-studio-soon-sony/ 

छंटनी के बाद क्या कहा गया? 

जिन लोगों की नौकरियां गईं है नडेला ने उन्हें धन्यवाद तो दिया लेकिन फ्यूचर की कोई गांरटी नहीं दी है। उन्होंने इस बारे में कहा है कि Microsoft आज जहां तक भी पहुंचा है उसमें आपका बहुत बड़ा योगदान रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अपने बचे हुए वर्कर को उन्होंने ग्रोथ माइंडसेट को अपनाकर काम करने की सलाह दी है। वह फ्यूचर के लिए जरूरी है। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सैम ऑल्टमैन और अरविंद श्रीनिवास से मिले AR Rahman, क्या है इस मीटिंग का राज
Previous Story

सैम ऑल्टमैन और अरविंद श्रीनिवास से मिले AR Rahman, क्या है इस मीटिंग का राज

Latest from Tech News

Don't Miss