मेरा दिल बहुत… 9,000 कर्मचारी को निकलाने के बाद सत्या नडेला का इमोशनल मैसेज

6 mins read
485 views
मेरा दिल बहुत... 9,000 कर्मचारी को निकलाने के बाद सत्या नडेला का इमोशनल मैसेज
July 25, 2025

कंपनी का मुनाफा अब भले ही लगातार बढ़ रहा हो, लेकिन Microsoft के इस फैसले ने सब जगह हलचल मचा रखी है। 

Satya Nadella: Microsoft ने हाल ही में अपने 9,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर की थी। यह छंटनी कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही हैइस छंटनी के बाद से ही सबके मन में यही सवाल उठ रहे थे कि आखिर यह कार्रवाई क्यों हुई है? अब आखिरकार सत्य नडेला ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि यह छंटनी कुल ग्लोबल वर्कफोर्स का करीब 7 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी का मुनाफा अब भले ही लगातार बढ़ रहा हो, लेकिन Microsoft के इस फैसले ने सब जगह हलचल मचा रखी है। 

CEO सत्‍या नडेला ने दिया इमोशनल मैसेज 

सत्या नडेला ने इस फैसले के बाद अपने वर्कर को एक इमोशनल मैसेज भेजा है। अपने मैसेज पोस्ट में उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि सबसे पहले मैं उस बात पर ध्यान देना चाहता हूं जो इन दिनों मेरे मन में सबसे ज्यादा है यह वो फैसले हैं जो सबसे मुश्किल होते हैं क्योंकि ये हमारे साथियों, टीम मेंबर्स और दोस्तों को प्रभावित करते हैं। नडेला का यह इमोशनल मैसेज उन वर्कर के दिलों को छू गया जो इस छंटनी से काफी प्रभावित हुए थे। 

मुनाफे में छंटनी क्यों? 

Microsoft ने यह छंटनी उस समय किया जब कंपनी ने तीन तिमाही में 75 बिलियन डॉलर से ज्यादा का मुनाफा कमाया था। इसके अलावा कंपनी के शेयर भी 21% तक बढ़कर 500 डॉलर के पार चले गए हैं। इस पर बात करते हुए नडेला ने कहा कि कंपनी की स्थिति भले ही मजबूत है लेकिन फिर भी बदलाव जरूरी है क्यंकि टेक इंडस्ट्री में स्थिरता जैसी कोई भी चीज नहीं होती है।  

कंपनी क्यों कर रही है छंटनी? 

Microsoft अब तेजी से AI और ऑटोमेशन की ओर बढ़ रही है। कंपनी ने इस दिशा में 80 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया हैकंपनी का मकसद है ऐसा फ्यूचर बनाना जहां कोई भी व्यक्ति एक रिसर्चर, एनालिस्ट या कोडिंग असिस्टेंट को अपनी उंगलियों के इशारे पर बुला सके। 

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/indian-government-and-microsoft-partnership/ 

https://hindi.analyticsinsight.net/technology/elon-musk-launched-ai-gaming-studio-soon-sony/ 

छंटनी के बाद क्या कहा गया? 

जिन लोगों की नौकरियां गईं है नडेला ने उन्हें धन्यवाद तो दिया लेकिन फ्यूचर की कोई गांरटी नहीं दी है। उन्होंने इस बारे में कहा है कि Microsoft आज जहां तक भी पहुंचा है उसमें आपका बहुत बड़ा योगदान रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अपने बचे हुए वर्कर को उन्होंने ग्रोथ माइंडसेट को अपनाकर काम करने की सलाह दी है। वह फ्यूचर के लिए जरूरी है। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सैम ऑल्टमैन और अरविंद श्रीनिवास से मिले AR Rahman, क्या है इस मीटिंग का राज
Previous Story

सैम ऑल्टमैन और अरविंद श्रीनिवास से मिले AR Rahman, क्या है इस मीटिंग का राज

Citi का दावा, साल के अंत तक Bitcoin की कीमत 1.6 करोड़ तक पहुंचेगी
Next Story

Citi का दावा, साल के अंत तक Bitcoin की कीमत 1.6 करोड़ तक पहुंचेगी

Latest from Tech News

छोटा अपडेट, बड़ा असर...आ गया iOS 26 में घांसू फीचर...फटाफट देखें

छोटा अपडेट, बड़ा असर…आ गया iOS 26 में घांसू फीचर…फटाफट देखें

Apple iOS26 Reminders: Apple ने iOS 26 के साथ Reminders ऐप को सिर्फ एक टू-डू लिस्ट नहीं रहने दिया, बल्कि इसे ट्रैवल-फ्रेंडली प्लानिंग टूल बना दिया है। iOS 26.2 में शामिल एक नया लेकिन कम चर्चा में
अब-बदलेगा-चैटिंग-का-खे

अब बदलेगा चैटिंग का खेल! Arattai को WhatsApp के मुकाबले उतारने की तैयारी में Zoho

Zoho Arattai New Update: भारत में स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai एक बार फिर चर्चा में है। वजह हैं Zoho के फाउंडर और CEO Sridhar Vembu। जिन्होंने संकेत दिया है कि अरट्टई को WhatsApp जैसी दिग्गज ऐप्स के मुकाबले खड़ा करने के लिए बड़े
WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in
Prompt-Injection

Prompt Injection कैसे बन सकता है यूजर्स के लिए खतरा?

Openai AI Browser Security: AI टेक्नोलॉजी तेजी से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है। अब ऐसे AI एजेंट्स आ चुके हैं जो इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं, लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, स्क्रॉल कर सकते हैं और यूजर की तरफ से काम भी कर सकते हैं। OpenAI का नया सिस्टम ChatGPT Atlas Agent Mode भी ऐसा ही एक ब्राउजर बेस्ड AI है, जो डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करता है, लेकिन इस स्मार्ट तकनीक के पीछे एक गंभीर सुरक्षा चिंता भी छुपी है, जिसे OpenAI ने खुद खुलकर स्वीकार किया है।  AI ब्राउजर एजेंट्स इंटरनेट चलाने में मदद तो करते हैं, लेकिन OpenAI ने खुद इनके सिक्योरिटी जोखिम को लेकर चेतावनी दी है, जानिए Prompt Injection क्या है और यह यूजर्स के लिए क्यों खतरनाक हो सकता है।  सुरक्षित नहीं हैं AI ब्राउजर  OpenAI का कहना है कि चाहे AI कितना भी स्मार्ट क्यों न हो, ऐसे ब्राउजर एजेंट्स को पूरी तरह सुरक्षित बनाना बेहद मुश्किल है। इसकी सबसे बड़ी वजह Prompt Injection Attack है। कंपनी इसे एक लॉन्ग टर्म AI सिक्योरिटी चैलेंज मानती है और यह भी मानती है कि साइबर हमलावर पहले से ही इन AI सिस्टम्स को गुमराह करने के तरीके खोज रहे हैं।  Prompt Injection क्या होता है?  Prompt Injection एक ऐसा तरीका है जिसमें किसी वेबसाइट, ईमेल, PDF, डॉक्युमेंट या कैलेंडर इनवाइट के अंदर छुपे हुए निर्देश डाले जाते हैं। AI इन छुपे मैसेज को असली कमांड समझ लेता है और यूजर के आदेशों को नजरअंदाज करके हमलावर की बात मान लेता है।  इससे कितना बड़ा नुकसान हो सकता है?  OpenAI के मुताबिक, अगर ऐसा हमला सफल हो जाए तो AI एजेंट प्राइवेट ईमेल आगे भेज सकता है, बिना अनुमति पैसे ट्रांसफर कर सकता है, पर्सनल फाइल्स लीक कर सकता है, गलत या अफवाह वाले मैसेज लिख सकता है और ऑफिस के टूल्स का गलत इस्तेमाल कर सकता है जैसे काम कर सकता है।  READ MORE: भारत में ही क्यों Free मिल रहा OpenAI, Google और Perplexity?  इस खतरे से खुद कैसे लड़ रहा है OpenAI?  OpenAI सिर्फ खतरे नहीं बता रहा है। दरअसल, कंपनी ने खुद एक AI रेड टीम अटैकर सिस्टम बनाया है। यह सिस्टम हैकर की तरह सोचता है और बार–बार AI ब्राउजर पर हमला करने की कोशिश करता है। यह अटैकर AI

Don't Miss