Microsoft Copilot vs Google Gemini कौन है बेहतर? यहां जानें

7 mins read
170 views
ChatGPT
April 9, 2025

मार्केट में ChatGPT, Microsoft Copilot, Google Gemini जैसे ऑप्शन देखकर कंफ्यूज हो जाता है कि किसे चुनें। लेकिन इनमें से कौन से बेहतर हैं।

Microsoft Copilot vs Google Gemini : 2025 में अब AI टूल्स सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी हैं। ChatGPT, Google Gemini और Microsoft Copilot जैसे कई ऑप्शन्स मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन सवाल ये है कि किसे चुनें? अगर आप भी इन सबमें कन्फ्यूज हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप Microsoft Copilot को एक बार जरूर ट्राय करें। Google Gemini एक अच्छा टूल है, लेकिन ये एक अलग चैटबॉट की तरह काम करता है। वहीं, Microsoft Copilot को खास इस तरह बनाया गया है कि वो आपके Word, Excel, PowerPoint और Outlook जैसे ऐप्स में सीधे जुड़कर काम करे।

क्यों Copilot है बेहतर?

Gemini से बातें करना अच्छा लगता है, लेकिन जब बात आती है काम को जल्दी और स्मार्ट तरीके से पूरा करने की, तो Copilot बाजी मार लेता है। ये आपको हर टास्क में हाथ बंटाता है और प्रोडक्टिविटी को कई गुना बढ़ा देता है।

Copilot बनाम Gemini: ऑफिस वर्क के लिए कौन है बेस्ट AI टूल?

आजकल AI टूल्स सिर्फ चैट करने या मज़ेदार जवाब देने के लिए नहीं हैं, बल्कि ये काम को आसान और तेज बनाने के लिए भी जरूरी हो गए हैं। खासकर अगर आप ऑफिस या बिजनेस से जुड़े हैं, तो Microsoft Copilot आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। Microsoft Copilot को खासतौर पर बिजनेस यूजर्स के लिए बनाया गया है। इसमें Azure की सिक्योर क्लाउड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जिससे आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

ऑफिस वर्क के लिए सुपर AI पावर

Copilot का दिमाग है GPT-4 Turbo, जो एक बेहद ताकतवर और स्मार्ट AI मॉडल है। ये टूल रिपोर्ट्स का सारांश बना सकता है, ईमेल ड्राफ्ट कर सकता है और मिनटों में प्रेजेंटेशन तैयार कर सकता है। यानि जिस काम के लिए आपको घंटों लगते थे, वो Copilot कुछ ही मिनटों में निपटा सकता है। वहीं, Gemini क्रिएटिव टास्क जैसे कहानियां लिखना या नए आइडिया सुझाना में अच्छा है, लेकिन अगर आपका मकसद ऑफिस की प्रोडक्टिविटी बढ़ाना है, तो Copilot हर कदम पर आपके काम आएगा।

Recall और Graph-Based AI

मान लीजिए आपने हफ्ते भर पहले कोई फाइल देखी थी या कोई रिपोर्ट बनाई थी, लेकिन अब उसका नाम याद नहीं आ रहा। Copilot का Recall फीचर उस पुराने काम को झट से ढूंढकर सामने ले आता है। यह एक तरह से आपकी डिजिटल मेमोरी की तरह काम करता है, जो कुछ भी भूले नहीं देता। Copilot सिर्फ आपके कहे मुताबिक काम नहीं करता, बल्कि आपके काम करने के तरीके को समझता है। Graph-Based AI टेक्नोलॉजी से ये जान लेता है कि आप किन टूल्स का कैसे इस्तेमाल करते हैं और फिर उसी हिसाब से आपके लिए टास्क्स ऑटोमैटिकली प्लान और ऑर्गेनाइज़ करता है।

कॉलैबोरेशन में भी नंबर वन

अगर आप टीम में काम करते हैं तो आपको पता होगा कि सही टूल से फाइल शेयर करना, मीटिंग सेट करना या प्रोजेक्ट्स ट्रैक करना कितना जरूरी होता है। Copilot यहां भी कमाल करता है क्योंकि यह सीधे Microsoft Teams और SharePoint जैसे प्रोडक्टिविटी टूल्स से जुड़ा है। इससे आप अपने टीम मेंबर्स से बेहतर कम्युनिकेट कर सकते हैं, जरूरी डॉक्युमेंट्स एक क्लिक में शेयर कर सकते हैं, और किसी भी प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस ट्रैक कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp News
Previous Story

WhatsApp पर आई इस फोटो को न करें डाउनलोड

Krafton allegation
Next Story

BGMI यूजर्स सावधान! आपका डेटा हो रहा लीक

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss