Meta smart glasses feature: अगर आप भी Smart Glasses खरीद से पहले इस बात का डर है कि शोरगुल वाली जगहों पर सही से काम काम करेगा की नहीं तो ये खबर आपके लिए है। अब आपको शोरगुल वाली जगहों पर बातचीत करना चुनौती नहीं बनेगा। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए Meta ने अपने स्मार्ट ग्लास के लिए एक ऐसा फीचर पेश किया है, जो तकनीक की मदद से बातचीत को फिर से आसान बना देता है। तो आइए जानते हैं इस नए फीचर की उपयोगिता के बारे में।
Meta के स्मार्ट ग्लास में आया नया फीचर, जो भीड़-भाड़ वाली जगहों की आवाज़ को साफ़ सुनने में करेगा मदद। जानिए यह कैसे काम करता है।
सॉफ्टवेयर ने बदला हार्डवेयर खेल
अब तक स्मार्ट ग्लास की सबसे बड़ी कमजोरी उनका माइक्रोफोन और स्पीकर सिस्टम माना जाता था। लोग अक्सर साफ और स्पष्ट आवाज के लिए उदाहरण के तौर पर AirPods का जिक्र करते रहते हैं। लेकिन अब इन समस्याओं पर भी काम होने लगा है। Meta ने हार्डवेयर बदलने के बजाय सॉफ्टवेयर का रास्ता चुना। नए Conversation Focus फीचर के ज़रिए स्मार्ट ग्लास अब शोर के बीच भी इंसानी आवाज़ को प्राथमिकता दे पाते हैं।
READ MORE- स्मार्टफोन कंपनियों से ‘सीक्रेट कोड’ मांगने की खबरें झूठी
सामने वाले की आवाज़ पर सीधा फोकस
Conversation Focus का काम बेहद सीधा है। जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं, उसकी आवाज़ को उभारना और बाकी माहौल की आवाज़ों को दबा देना। एक साधारण वॉयस कमांड से यह फीचर एक्टिव हो जाता है और बातचीत के दौरान आपको सामने वाले की आवाज़ ज्यादा साफ़ सुनाई देने लगेगा। Meta के अनुसार, यह तकनीक तब सबसे प्रभावी होती है। जब दोनों लोगों के बीच दूरी करीब 1.8 मीटर के अंदर हो।
दो मोड में काम करेगा फीचर
यह फीचर दो मोड में काम करेगा है। सामान्य शोर के लिए स्टैंडर्ड मोड और ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों के लिए बूस्टेड मोड। बूस्टेड मोड में आवाज़ और ज्यादा स्पष्ट हो जाती है। यूज़र स्मार्ट ग्लास के साइड में मौजूद टच कंट्रोल से आवाज़ के स्तर को अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।
READ MORE- अब मोबाइल पर मिलेगा टीवी जैसा फील, YouTube TV में आया नया फीचर
हर माहौल के लिए नहीं है समाधान
हालांकि यह तकनीक उपयोगी है, लेकिन Meta खुद मानता है कि यह बेहद तेज़ शोर वाली जगहों जैसे, कंसर्ट या बहुत भारी ट्रैफिक के लिए नहीं बनाई गई है। इसके अलावा, जैसे ही आप Meta के वॉयस असिस्टेंट जैसे किसी दूसरे माइक्रोफोन-आधारित फीचर का इस्तेमाल करते हैं, Conversation Focus अस्थायी रूप से बंद हो जाता है।
फिलहाल सीमित यूज़र्स तक ही पहुंच
Conversation Focus अभी Ray-Ban Meta और Oakley Meta HSTN स्मार्ट ग्लास के लिए उपलब्ध है। इसकी पहुंच फिलहाल अमेरिका और कनाडा तक सीमित है। इसे सिर्फ Early Access प्रोग्राम में शामिल यूज़र्स ही इसे आज़मा पा रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसी सुविधा Apple के AirPods में पहले से ही मौजूद है, जिसे Conversation Awareness कहा जाता है।
इस नए फीचर को लाकर Meta ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि स्मार्ट ग्लास सिर्फ कैमरा या कॉल तक सीमित नहीं रहेंगे। आने वाले समय में रोज़मर्रा की बातचीत को भी पहले से ज्यादा सहज बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
