Facebook का बड़ा बदलाव, अब हर वीडियो बनेगा Reel

6 mins read
152 views
Facebook का बड़ा बदलाव, अब हर वीडियो बनेगा Reel
June 18, 2025

Meta changes on Facebook: Meta ने Facebook यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। आने वाले महीनों में Facebook पर अपलोड किया गया हर वीडियो अपने आप Reel में बदलकर पोस्ट होगा। इस बदलाव से Facebook का वीडियो शेयरिंग अनुभव पूरी तरह बदलने वाला है। 

वीडियो और Reel का फर्क अब खत्म 

अब तक Facebook पर वीडियो और Reel के लिए अलग-अलग ऑप्शन होते थे। अगर किसी यूजर को Reel बनानी होती थी, तो उसे अलग से रिकॉर्ड और अपलोड करना पड़ता था। वहीं नॉर्मल वीडियो पोस्ट करने के लिए अलग प्रक्रिया थी। इसके कारण बहुत से लोगों को कंफ्यूजन होती थी, लेकिन अब Meta ने इसे पूरी तरह सिंपल बना दिया है। अब Facebook पर अपलोड किया गया हर वीडियो, Reel ही माना जाएगा।  

कंटेंट बनाना होगा और आसान 

Meta ने वीडियो अपलोड और एडिटिंग प्रोसेस को भी आसान कर दिया है। अब क्रिएटर्स को वीडियो बनाने, एडिट करने और पोस्ट करने के लिए एक ही इंटरफेस मिलेगा। इस नए इंटरफेस में यूजर्स को कई क्रिएटिव टूल्स मिलेंगे, जिससे वह अपने वीडियो को और ज्यादा आकर्षक और प्रोफेशनल बना पाएंगे। 

इन टूल्स में यूजर्स को क्या-क्या मिल सकते हैं 

  • टेक्स्ट जोड़ने के ऑप्शन 
  • फिल्टर्स और इफेक्ट्स 
  • म्यूजिक बैकग्राउंड 
  • ट्रिम और कट फीचर 

कोई समय सीमा नहीं 

पहले Facebook Reels में समय सीमा होती थी। जैसे 60 या 90 सेकंड, लेकिन अब ये नियम हटा दिया गया है। अब आप चाहे 30 सेकंड की छोटी क्लिप पोस्ट करें या 10 मिनट का ट्यूटोरियल, वह Reel के रूप में ही Facebook पर दिखाई देगा। इस बदलाव से कंटेंट क्रिएटर्स को फ्रीडम मिलेगी। 

प्राइवेसी आपके कंट्रोल में रहेगा  

Facebook पर वीडियो पोस्ट करने के दौरान आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स पहले जैसी ही रहेंगी। यदि आप पहले Friends के साथ पोस्ट शेयर करते थे, तो नई Reel भी उन्हीं के साथ शेयर होगी। हालांकि, Meta ने यह साफ किया है कि पहली बार Reel पोस्ट करते वक्त आपको एक बार सेटिंग्स कन्फर्म या अपडेट करने का विकल्प दिया जाएगा। 

Video टैब की जगह Reels टैब 

अब Facebook के होमपेज पर जो Video टैब होता था, उसका नाम बदलकर Reels कर दिया जाएगा, लेकिन लंबे वीडियो या Live कंटेंट नहीं हटेंगे। यूजर अब भी अपनी पसंद के अनुसार सभी तरह के वीडियो देख पाएंगे। यह बदलाव केवल इंटरफेस को सादा और यूनिफाइड बनाने के लिए किया गया है। Meta ने यह भी बताया कि Facebook पर पहले से अपलोड किए गए वीडियो में कोई बदलाव नहीं होगा। 

Meta का मकसद 

Meta का कहना है कि इसका उद्देश्य Facebook पर वीडियो एक्सपीरियंस को आसान, तेज और आकर्षक बनाना है। इससे नए यूजर्स को कंटेंट ढूंढना और देखना आसान होगा, क्रिएटर्स को अपनी Reach बढ़ाने का मौका मिलेगा और और यूजर्स व क्रिएटर्स के बीच बेहतर कनेक्शन बन पाएगा। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

BBVA ने बदली रणनीति! अमीर ग्राहकों को क्रिप्टो में निवेश की सलाह
Previous Story

BBVA ने बदली रणनीति! अमीर ग्राहकों को क्रिप्टो में निवेश की सलाह

लाख डॉलर पर अटका Bitcoin, मंदी का दबाव बरकरार
Next Story

लाख डॉलर पर अटका Bitcoin, मंदी का दबाव बरकरार

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss