Malaysia Social Media Ban: मलेशिया अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। यह कदम बच्चों को साइबरबुलिंग, ऑनलाइन ठगी और हानिकारक कंटेंट से बचाने के उद्देश्य से उठाया जा सकता है। सरकार इस फैसले से पहले ऑस्ट्रेलिया में 10 दिसंबर से लागू होने वाले ऐसे ही नियमों का बारीकी से अध्ययन कर रही है।
मलेशिया 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया बैन करने पर विचार कर रहा है। देश ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के नए नियमों का अध्ययन कर रहा है।
eKYC से होगी उम्र की डिजिटल जांच
नए नियमों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को eKYC के जरिए हर यूजर की उम्र सत्यापित करनी होगी। इससे नाबालिग बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग पर रोक लग सकेगी और फेक अकाउंट्स को कम करने में मदद मिलेगी।
READ MORE: सोशल मीडिया पर फर्जी AI वीडियो का खतरनाक खेल, क्या आप कर सकते हैं भरोसा
पहले भी लागू किए गए थे सख्त नियम
पिछले साल मलेशिया ने 80 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के लिए सरकारी लाइसेंस अनिवार्य कर दिया था। इसका उद्देश्य साइबरबुलिंग, ऑनलाइन स्कैम और यौन उत्पीड़न जैसे मामलों पर नियंत्रण पाना था।
कम्युनिकेशन मंत्री दातुक फहमी फादजिल ने कहा है कि देश अन्य राष्ट्रों के तरीकों का भी अध्ययन करेगा और सबसे प्रभावी मॉडल अपनाएगा।
READ MORE: अमेरिका में लागू हुआ नया कानून, सोशल मीडिया यूज से पहले बतानी होगी उम्र
पैरेंट्स से स्क्रीन टाइम कम करने की अपील
सरकार ने पैरेंट्स को सलाह दी है कि वे बच्चों को ज्यादा आउटडोर गतिविधियों में शामिल करें और उनका स्क्रीन टाइम कम करें ताकि डिजिटल निर्भरता कम हो सके। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में नए नियम लागू होने के बाद वहां की लगभग 20% आबादी सोशल मीडिया से दूर हो जाएगी। टेक कंपनियां पहले ही यूजर्स से अपनी उम्र की पुष्टि करने और पुराने डेटा को डाउनलोड करने के लिए कह रही हैं।
