इंटरनेट पर बच्चों की फोटो शेयर करने से पहले जान लें ये खतरे

4 mins read
87 views
इंटरनेट पर बच्चों की फोटो शेयर करने से पहले जान लें ये खतरे
May 3, 2025

क्या आप अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं? अगर हां, तो कुछ खतरों को जानने के बाद आप तुरंत तस्वीरें डिलीट कर सकते हैं।

Children Photos Share On Internet: आज के दौर में सोशल मीडिया हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया पर कई पैरेंट्स अपने बच्चों की क्यूट तस्वीरें और वीडियोज भी पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन ऐसा करना हमेशा सही नहीं होता। क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया पर बच्चों की फोटो और वीडियो शेयर करने से कई तरह के खतरे हो सकते हैं। अगर आप भी इन खतरों के बारे में नहीं जानते हैं तो आगे से फोटो शेयर करने से पहले ये बात जान लें।

प्राइवेसी पर खतरा

अगर आप भी बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो उसे पूरी तरह से हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इससे बच्चे की पहचान, स्कूल या घर की लोकेशन जैसी सेंसेटिव इन्फोर्मेशन गलत लोगों तक पहुंच सकती है।

साइबर क्राइम का खतरा

बच्चों की फोटोज का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। कई बार हैकर या अपराधी इन तस्वीरों का दुरुपयोग कर सकते हैं, जिससे आपके बच्चे और परिवार की सुरक्षा पर खतरा मंडरा सकता है।

लोकेशन ट्रैकिंग और सुरक्षा खतरा

फोटो में टैग की गई लोकेशन से पता चल सकता है कि आपका बच्चा कहां रहता है, उसका स्कूल कौन सा है और बच्चे को  क्या-क्या करना पसंद है।

क्या ध्यान रखें

बच्चों की फोटो को शेयर करने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आप फोटो को पब्लिक में शेयर न करें, इसे प्राइवेट ग्रुप तक ही सीमित रखें, ताकि बच्चे की पहचान पब्लिक में जाने से बचे।

लोकेशन टैगिंग को बंद रखें

बच्चे की फोटो शेयर करते समय चेहरे को ब्लर कर दें। इसके अलावा लोकेशन टैगिंग का ऑप्शन भी बंद रखें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का 'Shadow of Pahalgam' अटैक
Previous Story

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का ‘Shadow of Pahalgam’ अटैक

Latest from Latest news

Don't Miss