Jyotiraditya Scindia ने पहना AI चश्मा, लुक से खींचा सबका ध्यान

7 mins read
103 views
MWC 2025
March 4, 2025

MWC 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सिंधिया के इस हाई-टेक चश्मे को मार्क जुकरबर्ग के Meta और Ray-Ban के सहयोग से डिजाइन किया गया है।

Jyotiraditya Scindia in MWC 2025: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है। सिंधिया ने स्पेन के बार्सिलोना में MWC 2025 में अपनी स्टाइलिश अपीयरेंस से सभी का ध्यान खींचा है। सिंधिया ने अपने क्लासिक सूट के साथ Ray-Ban Meta AI चश्मा पहना था, जिसने उनके लुक में एक अलग सा आकर्षण जोड़ा। ये चश्मा देखने में भले ही नॉर्मल लगे, लेकिन इसमें एक खास टेक्नोलॉजी छिपी थी। MWC 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सिंधिया के इस हाई-टेक चश्मे को मार्क जुकरबर्ग के Meta और Ray-Ban के सहयोग से डिजाइन किया गया है। इस चश्मे में AI-पावर्ड फीचर्स, हाई-क्वालिटी कैमरा और शानदार कनेक्टिविटी शामिल हैं।

सिंधिया का पोस्ट हो रहा वायरल

MWC 2025 में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि AI-फीचर्ड Ray-Ban @meta ग्लास को आजमाना एक बेहतरीन एक्सपीरिंयस था। मैंने सीधे चश्मे से अपने आस-पास के लोगों की राष्ट्रीयता का अनुमान लगाने के लिए कहा – अभी तक बिल्कुल सटीक नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से स्मार्ट तकनीक के भविष्य की एक झलक देता है। बता दें कि सिंधिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोगों ने उनके अंदाज और तकनीक में रुचि की तारीफ की।

टेक्नोलॉजी प्रगति को मजबूत करने की पहल

सिंधिया MWC 2025 में सिर्फ फैशन स्टेटमेंट देने ही नहीं आए थे, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की तकनीकी प्रगति को पेश करने और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए भी आए थे। इस टेक्नोलॉजी इवेंट में उन्होंने दुनिया भर के प्रमुख टेक्नोलॉजी नेताओं और इनोवेटर्स से मुलाकात की।

IMC 2025 की घोषणा

MWC 2025 में सिंधिया ने यह भी ऐलान किया है कि इस साल का IMC 8 से 11 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में 5G और 6G, AI, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, सैटेलाइट संचार, deep-tech, clean-tech और smart mobility जैसी नई टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया जाएगा।

क्या है इस चश्मे की खासियत

RayBan और Meta द्वारा विकसित ये AI-संचालित स्मार्ट ग्लास टेक्नोलॉजी और फैशन का एक अनूठा मेल हैं। यह न केवल स्टाइलिश है बल्कि तकनीक के साथ हमारे व्यवहार के तरीके को भी बदलने वाला है।

क्या है इस चश्मे में फीचर्स

  • 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा: हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो कैप्चर के साथ AI-पावर्ड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन और ट्रैकिंग।
  • AI-पावर्ड सॉफ्टवेयर: वॉयस कमांड, जेस्चर रिकग्निशन और ऑगमेंटेड रियलिटी एक्सपीरियंस।
  • स्मार्ट कनेक्टिविटी: Bluetooth और WiFi के जरिए स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर से कनेक्ट होता है।
  • लंबे समय तक चलने वाली बैटरी: एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है, और कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस के साथ 3 अतिरिक्त चार्जिंग।

कितनी है कीमत

आपको बता दें, Meta स्टोर पर रे-बैन मेटा AI ग्लास की कीमत 299 डॉलर है। यानी करीब 26 हजार रुपये।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

old letter auctioned
Previous Story

कितने में निलाम हुआ स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग का ये सामान

software update disadvantages
Next Story

Software Update करना कितना जरूरी? जानें फायदा और नुकसान

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss