Khorramshahr-4 मिसाइल: कौन-सी तकनीक बनाती है इसे ‘गेम चेंजर’

5 mins read
982 views
Khorramshahr-4 मिसाइल: कौन-सी तकनीक बनाती है इसे 'गेम चेंजर'
June 23, 2025

ईरान और इजराइल के बीच युद्ध में खतरनाक और ताकतवर मिसाइल Khorramshahr-4 का भी इस्तेमाल किया गया। बता दें कि Khorramshahr-4 को Kheibar भी कहा जाता है।

Khorramshahr-4 Missile: मिडिल ईस्ट में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अमेरिका द्वारा ईरान की तीन अहम परमाणु साइट्स पर हमला करने के कुछ घंटों बाद, ईरान ने इजराइल पर एक के बाद एक मिसाइलों की बौछार कर दी। इस हमले में ईरान की सबसे खतरनाक और ताकतवर मिसाइल Khorramshahr-4 का भी इस्तेमाल किया गया। बता दें कि Khorramshahr-4 को Kheibar भी कहा जाता है।

हमले में कई लोग घायल

ईरानी मीडिया के मुताबिक, यह मिसाइल हमला 20वीं लहर था, जिसमें लगभग 40 मिसाइलें दागी गईं। इस हमले में इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट, बायोलॉजिकल रिसर्च सेंटर, लॉजिस्टिक बेस और कमांड सेंटर को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि हमले में 86 लोग घायल हुए हैं और कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।

क्या है Khorramshahr-4 मिसाइल?

Khorramshahr-4 ईरान की सबसे मॉडर्न और खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक है। यह एक लिक्विड फ्यूल से चलने वाली मीडियम रेंज मिसाइल है, जिसे ईरान की सरकारी डिफेंस कंपनी Aerospace Industries Organisation (AIO) ने बनाया है। इसका नाम 7वीं सदी में मुसलमानों द्वारा फतेह किए गए यहूदी किले Kheibar के नाम पर रखा गया है।

इस मिसाइल की पहली टेस्टिंग 2017 में हुई थी और उसी साल यह पहली बार पब्लिकली सैन्य परेड में दिखी। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि यह मिसाइल उत्तर कोरिया की Hwasong-10 से प्रेरित है, लेकिन इसमें कई तकनीकी बदलाव किए गए हैं।

कितनी घातक है ये मिसाइल?

Khorramshahr-4 की लंबाई लगभग 13 मीटर है और यह Mach 16 की स्पीड से उड़ सकती है। एटमॉस्फेयर में फिर से प्रवेश करने पर इसकी गति Mach 8 हो जाती है। इसकी रेंज लगभग 2,000 से 2,500 किलोमीटर तक हो सकती है और यह एकसाथ कई वारहेड ले जाने में कैपेबल है, जिनका कुल वजन 1,800 किलोग्राम तक हो सकता है।

यह मिसाइल 80 से ज्यादा अलग-अलग लक्ष्यों को एक ही हमले में निशाना बना सकती है। इसका वारहेड आखिरी चरण में अलग होकर बहुत तेजी और सटीकता से टारगेट पर गिरता है। इतनी तेज गति के कारण दुश्मन के एंटी-मिसाइल सिस्टम जैसे Iron Dome और David’s Sling के लिए इसे रोकना लगभग नामुमकिन होता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

Apple की AI चाल: Perplexity डील से Google की सर्च बादशाहत खतरे में!

Oppo K13x 5G feature
Next Story

दमदार फीचर्स और कम कीमत में लॉन्च हुआ Oppo का नया स्मार्टफोन

Latest from Latest news

‘जुकरबर्ग का 77 बिलियन डॉलर Metaverse में फेल’

‘जुकरबर्ग का 77 बिलियन डॉलर Metaverse में फेल’

Meta Metaverse Loss: इकोनॉमिस्ट डीन बेकर ने Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग के Metaverse निवेश की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जुकरबर्ग ने 77 बिलियन डॉलर ‘टॉयलेट में फेंक दिए’, जो एक गलत और बेकार निवेश था। अपने न्यूजलेटर में बेकर ने लिखा है कि Meta का Metaverse प्रोजेक्ट केवल एक सामान्य गलत निवेश निर्णय था, जैसा कि कंपनियां समय–समय पर करती हैं।  Meta के Metaverse में भारी निवेश पर आलोचना, 77 बिलियन डॉलर का सवाल और AI स्टार्टअप Manus अधिग्रहण से जुकरबर्ग का अगला कदम।  बेकर का मानना है कि इस निवेश का नुकसान सिर्फ Meta की किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के लिए भी भारी लागत साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स, प्लानर्स और सपोर्ट स्टाफ के साथ–साथ ऑफिस स्पेस, कंप्यूटर और बिजली जैसे संसाधनों का भी इस्तेमाल हुआ है। अगर ये संसाधन अन्य उत्पादक क्षेत्रों में लगाए जाते, तो समाज के लिए ज्यादा लाभकारी साबित होते।   बेकर ने यह भी चेतावनी दी है कि AI निवेश का तेजी से बढ़ना अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। यह टैलेंट को अवशोषित कर रहा है और पावर ग्रिड्स पर दबाव बढ़ा रहा है, जिससे जलवायु लक्ष्यों को हासिल करना मुश्किल हो जाता है।  ‘Meta की तीसरी सबसे बड़ी खरीदारी’  Meta ने हाल ही में चाइनीज AI स्टार्टअप Manus को खरीदने कि घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह Meta की तीसरी सबसे बड़ी अधिग्रहण डील है। WhatsApp और ScaleAI के बाद यह कदम CEO जुकरबर्ग की एडवांस्ड AI में आक्रामक निवेश नीति को दर्शाता है, ताकि Meta Google और OpenAI जैसी कंपनियों से मुकाबला कर सके।  READ MORE: Meta में शामिल हुआ Manus, अब AI करेगा असली काम  Meta ने कहा है कि Manus की सर्विस को ऑपरेट और सेल किया जाएगा और इसके तकनीक को Meta AI चैटबोट और अन्य प्रोडक्ट्स में जोड़ा जाएगा। Manus को लीडिंग ऑटोनोमस जनरल पर्पज AI एजेंट माना जाता है, जो मार्केट रिसर्च, कोडिंग और डेटा एनालिसिस जैसे काम कर सकता है।  READ MORE: Meta ने लॉन्च किया 24/7 सपोर्ट हब, FB-Instagram यूजर्स को मिली सुविधा  इस तरह, Meta ने Metaverse में बड़े निवेश के कारण आलोचना झेली, लेकिन AI में बड़ा कदम उठाकर तकनीकी प्रतिस्पर्धा में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है। 

Don't Miss