YouTube एक ऐसी सुविधा का परीक्षण कर रहा है, जो सदस्यों को गैर-सदस्यों के साथ हर माह 10 विज्ञापन-मुक्त वीडियो व्यू साझा करने की अनुमति देगा।
Intel Vision 2025: Intel ने हाल ही में अपना वार्षिक इवेंट Intel Vision 2025 आयोजित किया, जहां कंपनी के नए सीईओ लिप-बू टैन पहली बार खुलकर सामने आए। इस इवेंट में उन्होंने Intel के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की और बताया कि कंपनी किस दिशा में आगे बढ़ रही है।
ग्राहकों की जरूरतें सबसे अहम
लिप-बू टैन का मानना है कि Intel को सिर्फ एक चिप सप्लायर तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे अपने ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद टेक्नोलॉजी पार्टनर बनना चाहिए। उनका फोकस इस बात पर है कि Intel सिर्फ प्रोडक्ट बेचने के बजाय, ग्राहकों की असल जरूरतों को समझे और उन्हें बेहतरीन समाधान दे। उनका कहना है, “अगर हमारे ग्राहक सफल होते हैं, तो Intel भी सफल होगा।”
AI और इंजीनियरिंग में बड़ा इनोवेशन
टैन का दूसरा बड़ा फोकस इंजीनियरिंग और AI-ड्रिवन टेक्नोलॉजी पर है। वे चाहते हैं कि Intel की चिप्स सिर्फ ज्यादा पावरफुल ही न हों, बल्कि स्मार्ट और एफिशिएंट भी बनें। इसके लिए कंपनी सॉफ्टवेयर-आधारित डिजाइनिंग अप्रोच अपना रही है, जिससे ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज्ड चिप्स मिल सकें।
Intel 18A टेक्नोलॉजी: बड़ा अपग्रेड
Intel की 18A प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर काफी लोगों की नजर थी और टैन ने इस पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि यह तकनीक सही दिशा में आगे बढ़ रही है और 2025 की दूसरी तिमाही तक बड़े पैमाने पर इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। इसे इंटेल के नए पैंथर लेक क्लाइंट प्रोसेसर में इस्तेमाल किया जाएगा, जो परफॉर्मेंस के मामले में एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
Intel की नई रणनीति
Intel अब सिर्फ चिप बनाने वाली कंपनी नहीं रहना चाहता। कंपनी अपनी फाउंड्री सर्विसेज को मजबूत कर बाजार में अलग पहचान बनाने की तैयारी कर रही है। टैन का मानना है कि जो कंपनियां बेहतरीन प्रोडक्ट देती हैं वही आगे बढ़ती हैं। इसलिए Intel का पूरा फोकस क्वालिटी, परफॉर्मेंस और इनोवेशन पर रहेगा।
हालांकि, टैन ने यह भी स्वीकार किया कि भविष्य में वैश्विक चुनौतियाँ, सप्लाई चेन की दिक्कतें और बाजार में बदलाव Intel की रणनीतियों को प्रभावित कर सकते हैं। लेकिन कंपनी इन सभी बाधाओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
लिप-बू टैन की लीडरशिप में Intel एक नए युग में कदम रख रहा है। उनका विजन साफ है बेहतरीन टेक्नोलॉजी, ग्राहकों पर पूरा फोकस और लगातार इनोवेशन। अब देखना होगा कि Intel इस विजन को कैसे हकीकत में बदलता है और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में अपनी पोजीशन और मजबूत करता है।