ऑनलाइन गेमिंग, बैटिंग और लॉटरी पर सरकार सख्त, उठाएगी यह कदम

5 mins read
780 views
Indian Government
February 13, 2025

गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर संबंधित मंत्रालयों और जांच एजेंसियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की है। ऑनलाइन गेमिंग, सट्टा और लॉटरी से जुड़े मामलों पर एक्शन के संकेत है।

Indian Government: ऑनलाइन गेमिंग, सट्टा और लॉटरी से जुड़े मामलों पर एक्शन के संकेत है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार चांस-बेस्ड गेम्स की आड़ में होने वाले फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। वहीं, गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर संबंधित मंत्रालयों और जांच एजेंसियों के साथ मीटिंग की है। इस मीटिंग में अवैध गेमिंग और उसके प्रचार से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई। ऐसे में सरकार अब उन सेलेब्रिटीज को भी नियमन के दायरे में लाने पर विचार कर रही है, जो अवैध गेमिंग प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दे रहे हैं।

अपराध के मामलों में रिपोर्ट तैयार करने को कहा

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय की भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र टीम को इस मामले में रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। सरकार ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े डेटा प्राइवेसी, मनी लॉन्ड्रिंग और आत्महत्या जैसे गंभीर मामलों को लेकर काफी टेंशन में है, जिसको लेकर जल्द कार्रवाई कर सकती है। एक्सपर्ट की मानें तो अगर यह नया कानून लागू होता है तो ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में सख्त नियामक ढांचा तैयार होगा और लोग आर्थिक नुकसान से बच सकेंगे।

क्या है प्लानिंग

फिलहाल, अभी भारत सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सौंपी है। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत बनाए गए सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म सहित सभी मध्यस्थों पर कुछ अनिवार्य दिशा-निर्देश लागू करते हैं।

यदि ये प्लेटफॉर्म उचित सावधानी बरतने में विफल रहते हैं, तो वह तीसरे पक्ष की कंटेट के लिए लायबिलिटी से छूट खो सकते हैं, जिससे वह कानूनी कार्रवाई के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाएंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DeperAI
Previous Story

DeperAI और Reliance ने मिलाया हाथ, इस पार्टनरशिप से क्या होगा फायदा?

BharatPe
Next Story

श्रद्धालुओं के लिए लॉन्च हुआ ‘महाकुंभ शील्ड’, जानें कैसे करें यूज

Latest from Gaming

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह

Don't Miss