स्कैमर्स ने अब स्कैम करने के लिए Netflix यूजर को निशाना बनाया है। अगर आप इससे अनजान हैं तो जल्दी से जान लीजिए स्कैमर्स का ये मास्टर प्लान
Netflix Scam: Netflix दूनियाभर में काफी मशहूर ऐप है, लेकिन Netflix यूजर को अब सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यूजर्स के साथ एक बड़ा घोटाला हो रहा है। ये स्कैम कोई और नहीं बल्कि साइबर क्रिमिनल कर रहे हैं। दरअसल, BritDefender के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने लोगों को Netflix Scam के बारे में अलर्ट किया है। उन्होंने बताया कि क्रिमिनल Netflix पर यूजर्स को फर्जी मैसेज भेजकर उनकी फाइनेंशियल डिटेल्स एक्सेस कर रहे हैं। हैकर्स का टारगेट Netflix यूजर्स के बैंक अकाउंट के साथ-साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल करना भी है।
Netflix यूजर्स को कर रहे टारगेट
स्कैमर्स यह घोटाला सितंबर से करते आ रहे हैं, जो अभी तक जारी है। इसमें जर्मनी और अमेरिका समेत 23 देशों के यूजर शामिल हैं। स्कैमर्स इनाम जीतने के बहाने यूजर्स को फर्जी लिंक भेजते हैं। इस स्कैम में Netflix यूजर्स को एक्सेस खोने जैसी बातें कही जाती हैं और उन्हें फंसाया जाता है।
स्कैमर्स यूजर को भेज रहे ऐसे मैसेज
1. Netflix: आपके भुगतान को संसाधित करने में कोई समस्या थी। अपनी सेवाओं को सक्रिय रखने के लिए, कृपया साइन इन करें और अपने विवरण की पुष्टि करें: http://account-details.com’
2. Netflix: आपके हाल ही के भुगतान में विफलता हुई है, जिससे आपकी चालू सेवाएं प्रभावित हुईं। विवरण 78hex4w.vitilme.info पर देखें
Netflix स्कैम को ऐसे पहचानें
- Netflix यूजर्स को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि Netflix अकाउंट से जुड़े ऐसे मैसेज नहीं भेजता है।
- फर्जी मैसेज की पहचान गलत स्पेलिंग और व्याकरण वाले मैसेज से की जा सकती है। इस लिंक का Netflix से कोई संबंध नहीं है।
- हैकर्स यूजर्स को अकाउंट की सुरक्षा को लेकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए उकसाते हैं और फिर डेटा चुरा लेते हैं।
ऐसे करें खुद का बचाव
- किसी भी संदिग्ध मैसेज को डिलीट कर दें।
- अकाउंट की सेफ्टी के लिए टफ पासवर्ड बनाएं।
- सिक्योरिटी के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करें।
- Netflix अकाउंट की जानकारी के लिए केवल कंपनी के ऐप या फिर ऑफिशियल पेज पर जाएं।