Jio, Airtel, BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर, कटने जा रहा कनेक्शन

8 mins read
716 views
November 6, 2024

सरकार ने इन सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के करीब 1.7 करोड़ सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया है, जो फेक आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेजों के जरिए लिए गए थे।

Fake Sim Card : जियो,  एयरटेल,  वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल सिम कार्ड यूजर्स के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि सरकार ने इन सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के करीब 1.7 करोड़ सिम कार्ड को ब्लॉक कर दिया है, जो फेक आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेजों के जरिए लिए गए थे। भारत में बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेजों पर सिम कार्ड जारी किए जा रहे हैं, जिनकी सरकार जांच कर उन्हें ब्लॉक कर रही है। ऐसे में आपको यह भी पता होना चाहिए कि कहीं आपका सिम कार्ड किसी और के दस्तावेजों पर जारी न हो जाए। अगर ऐसा होता है तो आपका सिम कार्ड ब्लॉक भी किया जा सकता है।

फर्जी पेपर पर लिए गए सिम कार्ड पर बड़ा एक्शन

नकली या जाली दस्तावेजों के साथ खरीदे गए 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शनों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरणों की मदद से ब्लॉक किया जा रहा है। इसके अलावा दूरसंचार विभाग के साथ काम करने वाले चार दूरसंचार सेवा ऑपरेटरों ने 45 लाख फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉलों को भारतीय दूरसंचार नेटवर्क तक पहुंचने से रोक दिया है।

11 लाख अकाउंट किए गए फ्रीज

संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैंकों और पेमेंट वॉलेट ने करीब 11 लाख अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिए गए थे। सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे बाकी सिम कार्ड भी ब्लॉक कर दिए जाएंगे। अगर आप नहीं चाहते कि आपका सिम कार्ड ब्लॉक हो जाए तो आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने चाहिए, जिससे पता चल सके कि आपका सिम कार्ड किसके आधार कार्ड पर जारी हुआ है।

फर्जी इंटरनेशन कॉल पर भी सरकार का एक्शन

धोखाधड़ी वाले फर्जी इंटरनेशन कॉल के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए, दूरसंचार विभाग ने इन कॉल को भारतीय उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने से पहले पहचानने और ब्लॉक करने के लिए एक नई प्रणाली शुरू की है। यह प्रणाली दो चरणों में शुरू की जा रही है।

  • पहले चरण के तहत उन कॉल्स को ब्लॉक किया जा रहा है जो गलत मार्केटिंग कॉल्स और मैसेज कर रहे हैं।
  • दूसरे चरण में किसी भी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर के नंबर से आने वाली फर्जी कॉल्स को ब्लॉक किया जाएगा। यह काम केंद्रीय, राष्ट्रव्यापी स्तर पर किया जाएगा।

बैन हुए 71 हजार सिम एजेंट

  • रिपोर्ट के अनुसार, प्रति व्यक्ति जारी किए गए सिम कार्ड की सीमा से अधिक 61 लाख मोबाइल कनेक्शन काट दिए गए हैं।
  • साइबर अपराध या धोखाधड़ी में शामिल 29 लाख मोबाइल फोन ब्लॉक कर दिए गए हैं।
  • चोरी या खोए हुए 03 लाख मोबाइल फोन में से 12.02 लाख का पता लगा लिया गया है।
  • दुर्भावनापूर्ण एसएमएस भेजने में शामिल 20,000 इकाइयों, 32,000 एसएमएस हेडर और 2 लाख एसएमएस टेम्पलेट्स को डिस्कनेक्ट कर दिया गया है।
  • काटे गए मोबाइल कनेक्शनों से जुड़े 11 लाख बैंक खाते और पेमेंट वॉलेट फ्रीज कर दिए गए हैं।
  • डिस्कनेक्ट किए गए कनेक्शन से जुड़े लगभग 11 लाख व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं।
  • 71,000 पॉइंट ऑफ सेल (सिम एजेंट) को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दुनिया का पहला लकड़ी सैटेलाइट लॉन्च

Next Story

Amazon Prime देखने वालों की हुई बल्ल-बल्ले, AI देगा दोगुना मजा

Latest from Latest news

छोटा अपडेट, बड़ा असर...आ गया iOS 26 में घांसू फीचर...फटाफट देखें

छोटा अपडेट, बड़ा असर…आ गया iOS 26 में घांसू फीचर…फटाफट देखें

Apple iOS26 Reminders: Apple ने iOS 26 के साथ Reminders ऐप को सिर्फ एक टू-डू लिस्ट नहीं रहने दिया, बल्कि इसे ट्रैवल-फ्रेंडली प्लानिंग टूल बना दिया है। iOS 26.2 में शामिल एक नया लेकिन कम चर्चा में
अब-बदलेगा-चैटिंग-का-खे

अब बदलेगा चैटिंग का खेल! Arattai को WhatsApp के मुकाबले उतारने की तैयारी में Zoho

Zoho Arattai New Update: भारत में स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai एक बार फिर चर्चा में है। वजह हैं Zoho के फाउंडर और CEO Sridhar Vembu। जिन्होंने संकेत दिया है कि अरट्टई को WhatsApp जैसी दिग्गज ऐप्स के मुकाबले खड़ा करने के लिए बड़े
WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in

Don't Miss