हैदराबाद में बनेगा Google का टेक्नोलॉजी हब, मिलेगी वैश्विक पहचान

5 mins read
126 views
Google
January 28, 2025

Google का यह कदम भारतीय टेक्नोलॉजी टैलेंट को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Google Technology Hub: Google ने अमेरिका के बाहर हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा कैंपस बनाने की योजना का ऐलान किया है। इस अत्याधुनिक कैंपस के 2026 की शुरुआत तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। हैदराबाद के गाचीबौली में स्थित यह कैंपस 7.3 एकड़ जमीन पर बनेगा और 30 लाख वर्ग फीट में फैला होगा।

मशहूर ब्रिटिश आर्किटेक्चर ने कैंपस को किया डिजाइन

कैंपस को मशहूर ब्रिटिश आर्किटेक्चर फर्म ऑलफोर्ड हॉल मोनाघन मॉरिस ने डिजाइन किया है। कैंपस के डिजाइन में पर्यावरण मित्रता का खास ध्यान रखा गया है। इसमें कांच की भरपूर दीवारें, हरियाली और प्राकृतिक रोशनी होगी, जिससे वर्कस्पेस में सकारात्मक ऊर्जा रहेगी। इसके अलावा वॉकिंग फ्रेंडली लेआउट और मनोरंजन क्षेत्र इस कैंपस को कर्मचारियों के लिए और भी आरामदायक और प्रेरणादायक बनाएंगे।

18,000 कर्मचारी काम करेंगे

इस कैंपस में करीब 18,000 कर्मचारी काम करेंगे, जिससे भारत में तकनीकी विकास और नवाचार को नई दिशा मिलेगी। Google का यह कदम भारतीय टेक्नोलॉजी टैलेंट को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। Google की योजना यहां AI, मशीन लर्निंग और अन्य उभरती हुई टोक्नोलॉजी पर केंद्रित परियोजनाओं पर काम करने की है।

Google के साथ पार्टनरशिप करने का मौका

Google के इस कैंपस से न सिर्फ टेक्नोलॉजी क्षेत्र में प्रगति होगी, बल्कि हैदराबाद की स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। स्थानीय व्यवसायों, स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी समुदायों को Google के साथ पार्टनरशिप करने के मौके मिलेंगे।

ग्लोबल टेक्नोलॉजी भारत पर भरोसे का प्रतीक

यह कैंपस न केवल भारत में टेक्नोलॉजी विकास को गति देगा, बल्कि देश की ग्लोबल पहचान को भी मजबूत करेगा। Google द्वारा किया गया यह इन्वेस्टमेंट ग्लोबल टेक्नोलॉजी जगत के भारत पर भरोसे का प्रतीक है। हैदराबाद में Google का नया परिसर टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एक नई क्रांति ला सकता है। पर्यावरण अनुकूल डिजाइन, आधुनिक सुविधाएं और नवाचार-केंद्रित दृष्टिकोण इसे भारत के सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी केंद्रों में से एक बना देगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Pixel 9a
Previous Story

Google फैंस को इतना महंगा मिलेगा Pixel 9a, जानें फीचर्स

Amazon
Next Story

Amazon Prime मेंबर वाले सावधान! हैकिंग की वॉर्निंग जारी

Latest from Latest news

Don't Miss