भारत में Google ने शुरू किया Ananta कैंपस, जानें खासियत

5 mins read
103 views
DeepMind
February 19, 2025

Google ने भारत में बुधवार को अपना सबसे बड़ा कैंपस Ananta लॉन्च किया है। यह विश्व स्तर पर सबसे बड़े कैंपस में से एक है। यह कैंपस बेंगलुरु के महादेवपुरा में स्थित है।

Ananta campus: Google ने भारत में बुधवार को अपना सबसे बड़ा कैंपस Ananta लॉन्च किया है। यह विश्व स्तर पर सबसे बड़े कैंपस में से एक है। यह कैंपस बेंगलुरु के महादेवपुरा में स्थित है। इसमें 5,000 से अधिक लोगों के बैठने की कैपेसिटी है। कैंपस को एक्सेसिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। वहीं, इसके निर्माण में यूज किए गए अधिकतर मटेरियल लोकल स्रोतों से ली गई है।

भारत में इनोवेशन हब

Google इंडिया की उपाध्यक्ष और कंट्री मैनेजर प्रीति लोबाना ने कहा कि Ananta को न केवल अपनी दीवारों के अंदर से उभरने वाले नवाचारों के लिए जाना जाएगा, बल्कि इसके लास्टिंग इम्पैक्ट के लिए भी जाना जाएगा। छह साल पहले, हमने AI-फर्स्ट दृष्टिकोण अपनाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। हमने भारत को न केवल एक टैलेंट हब के रूप में देखा, बल्कि एक ऐसी जगह के रूप में भी देखा, जहां AI बड़े पैमाने पर जीवन बदल सकता है। यह नया परिसर टेक्नोलॉजी क्षेत्र में हो रहे व्यापक बदलावों में एक इम्पोर्टेंट मील का पत्थर है।

डिजिटल फ्यूचर की ओर एक कदम

Google DeepMind के उपाध्यक्ष और बेंगलुरु साइट लीड आनंद रंगराजन ने कहा कि भारत कठिन चुनौतियों को हल करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रोवाइड करता है। भारतीय यूजर्स की समस्याओं का समाधान वैश्विक समाधान की ओर ले जाता है। Ananta जो अब Google के सबसे बड़े ऑफिस में से एक है। इस विश्वास और भारत के डिजिटल फ्यूचर को सशक्त बनाने की हमारी कमिटमेंट का प्रूफ है। यह उन सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जो इस भविष्य को आकार देने में योगदान दे रहे हैं।

भारत में Google का विस्तार

भारत में Google के पास 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ एक मजबूत वर्कफोर्स है। कंपनी की मौजूदगी बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम समेत कई शहरों में है। अभी Google एक हाइब्रिड वर्क मॉडल का पालन करता है। Ananta कैंपस के लॉन्च के साथ Google अपने वर्ल्ड क्लास प्रोडक्टस और भारत में कठिन चुनौतियों को हल करने की क्षमता को और मज़बूत करेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI Robot Policeman
Previous Story

Video: चीन में दिखा AI ‘रोबोट पोलिसवाला’, जानिए कैसे है खास

AI
Next Story

Google लाया नया AI टूल, करियर बनाने में करेगा हेल्प

Latest from Artificial Intelligence