Google Meet Down: देश में लाखों लोग सुबह की मीटिंग के लिए जैसे ही Google Meet पर लॉगइन करने पहुंचे, प्लेटफॉर्म ने अचानक काम करना बंद कर दिया। कई यूजर्स को स्क्रीन पर लगातार एरर दिखाई देने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ सी आ गई। प्लेटफॉर्म एक्सेस करते समय उपयोगकर्ताओं को सर्वर एरर का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण न मीटिंग शुरू हो रही है और न ही पहले से तय सेशंस में शामिल होना संभव लग रहा है। कई लोग इसे अचानक पैदा हुए तकनीकी व्यवधान के रूप में देख रहे हैं। एक्सेस करने पर 502 एरर शो कर रहा है।
भारत में Google Meet की सेवाएं अचानक बाधित, यूजर्स को मीटिंग ज्वॉइन करने में आ रही परेशानी। जानिए इस आउटेज का असर और ताज़ा अपडेट।
सर्वाधिक असर भारत में
बता दें कि Internet Service पर होने वाली दिक्कतों को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म Down detector पर थोड़े समय में ही Google Meet को लेकर सैकड़ों रिपोर्ट दर्ज हो गईं। देखते ही देखते शिकायतों का भरमार लग गया। ज्यादातर यूजर्स ने साइट ओपन न होने और सर्वर कनेक्टिविटी खत्म होने की समस्या बताई है। किसी को वेबसाईट खोलने को लेकर, किसी की कनेक्टविटी को लेकर तो किसी को वीडियोज की क्वालिटी को लेकर समस्याएं हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह समस्या मुख्य रूप से भारत में देखने को मिल रही है। दुनिया के अन्य क्षेत्रों में सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। हालांकि गूगल की ओर से अभी तक इस समस्या पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, टेक एक्सपर्ट मानते हैं कि यह सर्वर लोड या सिस्टम अपडेट से जुड़ी अस्थायी परेशानी हो सकती है।
READ MORE- Cardano Foundation ने मंजूर की 5 मिलियन ADA लोन
यूजर्स ने जताई नाराजगी, कामकाज पड़ा ठप
दिन की शुरुआत में ही मीटिंग रुक जाने से कई यूजर्स परेशान दिखाई दिए। Social Media प्लेटफॉर्म्स पर लोग लगातार अपनी समस्याएं बता रहे हैं। वे कह रहे हैं उनकी महत्वपूर्ण मीटिंग्स प्रभावित हुईं है। तो कोई अपने काम का शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ने की बात कह रहा है। वहीं कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर भी ले रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जब काम करने का मन नहीं होता तब भी Google Meet जैसे प्लेटफॉर्म कभी कभार साथ दे देते हैं।
READ MORE- Pump.fun ने 436 मिलियन डॉलर ट्रांसफर की अफवाहों को किया खारिज
पहले भी हो चुका है डाउन
यह पहली बार नहीं है जब Google Meet की सेवाएं बाधित हुई हों। इसी साल सितंबर में अमेरिका में बड़ी संख्या में यूजर्स को इसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा था। उस समय गूगल ने इसे अपने सर्वर कैश में हुए बदलाव से जुड़ी समस्या बताया था, जिसे बाद में ठीक कर दिया गया था।
अब यूजर्स को उम्मीद समाधान की
वर्तमान स्थिति में यूजर्स गूगल की ओर से आधिकारिक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि काम-काज का बड़ा हिस्सा ऑनलाइन मीटिंग्स पर निर्भर हो चुका है। ऐसे में इस तरह का आउटेज यूजर्स के लिए परेशानी का कारण जरूर बनता है।
