भारत में Google खोलने जा रहा स्टोर, इन जगहों के नाम आएं सामने

3 mins read
896 views
Google product
February 21, 2025

Google भारत में अपना रिटेल स्टोर खोलने की प्लानिंग बना रहा है। बताया जा रहा है कि Google इसके लिए जल्द ही जगह का चयन कर सकती है ।अगले छह महीने में पहला स्टोर खुल सकता है।

Google Store In India: Google भारत में अपने फिजिकल स्टोर खोलने जा रहा है। ये स्टोर कंपनी के अमेरिका से बाहर पहले फिजिकल स्टोर होंगे। इससे पहले Apple ने भी अपने स्टोर खोले हुए हैं। Google अपने इन स्टोर के लिए दिल्ली और मुंबई के आसपास की जगह तलाश कर रही है। बता दें कि Google ने पहले ही भारत में Pixel फोन का निर्माण शुरू कर दिया है।

Google के पास है 5 स्टोर

Google के पास अभी सिर्फ 5 फिजिकल स्टोर हैं, जो अमेरिका में हैं। भारत में Google अपने Pixel फोन, घड़ियां, ईयरबड्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचती है। फिलहाल, भारत में बिक्री के लिए Google अपने अधिकृत रीसेलर पर डिपेंड है। वहीं, Apple के दुनियाभर में 500 से ज्यादा स्टोर हैं। बताया जा रहा है कि Google अब लग्जरी सेगमेंट पर फोकस कर रही है। ऐसे में अगर शुरुआती स्टोर्स में Google को सक्सेस मिलता है तो वह इसमें कई स्टोर खोलने पर विचार करेगी।

कितना बड़ा होगा Google का स्टोर

Google का एक स्टोर 15,000 वर्ग फीट का होगा, जो अगले 6 महीने में खुल सकता है। बताया जा रहा है कि Google ने शुरुआत में बेंगलुरु में स्टोर खोलने की प्लानिंग बनाई थी, लेकिन अब Apple की तरह Google भी दिल्ली और मुंबई में स्टोर खोलेगा। माना जा रहा है कि Google अपने स्टोर के लिए गुरुग्राम को चुन सकती है क्योंकि यहां पर कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं और कई ग्लोबल कंपनियों के स्टोर भी हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Ransomware Attack
Previous Story

साइबर क्रिमिनल्स लोगों के संग कैसे करते हैं Ransomware Attack

Tim Cook
Next Story

टिम कुक को सता रहा Apple के फ्यूचर की चिंता, ट्रंप से की मुलाकात

Latest from Gadgets

7000mAh-बैटरी,-50MP-Sony-वाला-स्मार्टफोन-सिर्फ-10000-में,-जानें-कब-होगा-लॉन्च!

𝟕𝟎𝟎𝟎𝐦𝐀𝐡 बैटरी, 𝟓𝟎𝐌𝐏 𝐒𝐨𝐧𝐲 वाला स्मार्टफोन सिर्फ 𝟏𝟎𝟎𝟎𝟎 में, जानें कब होगा लॉन्च!

Motorola आने वाले दिनों में भारत के बजट Smartphone सेगमेंट में Motorola जबरदस्त धमाल मचाने जा रही है। चुका है। पॉवरफुल बैटरी और Sony

Don't Miss