Google Chrome: अगर आप डेस्कटॉप पर Google Chrome यूज करते हैं सावधान हो जाइए। भारत में अब इसके यूजर्स पर बहुत बड़ा आफत आने का संकेत मिल रहा है। भारत सरकार ने बकायदा Google Chrome को लेकर हाई-रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट भी जारी कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Chrome के कुछ वर्जन में ऐसी गंभीर खामियां मिली हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके कंप्यूटर में सेंध लगाकर निजी डेटा, पासवर्ड और बैंकिंग डिटेल तक चुरा सकते हैं। अगर आपने अब तक अपने Google Chrome ब्राउजर अपडेट नहीं किया है, तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है।
यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, यूजर्स तुरंत करें ये काम!
सरकारी एजेंसी CERT-In ने यूजर्स को तुरंत Chrome को अपडेट करने की सलाह दी है, ताकि इन कमजोरियों का फायदा उठाकर कोई भी साइबर अपराधी आपके सिस्टम पर रिमोट एक्सेस न पा सके। आपकी जरा सी लापरवाही आपको बहुत डिजिटल सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है।
इन वर्जन में पाई गई है खामियां
Windows, macOS और Linux पर इसके कुछ वर्जन में सुरक्षा खामियां पाई गईं हैं, जिससे हैकर्स आपका प्राइवेट डेटा चुरा सकते हैं। Linux पर गूगल क्रोम के 142.0.7444.59 से पुराने वर्जन, Windows और Mac पर 142.0.7444.59/60 से पुराने वर्जन पर सबसे ज्यादा खतरा है। वार्निंग में कहा गया है कि V8 में टाइप कंफ्यूजन, इनएप्रोप्रिएट इंप्लीमेंटेशन, ऐप-बाउंड एनक्रिप्शन, ओमनीबॉक्स में इनकरेक्ट सिक्योरिटी UI, फुलस्क्रीन UI और स्प्लिटव्यू, एक्सटेंशन्स में पॉलिसी बायपास और V8 और WebXR में आउट ऑफ बाउंड रीड के कारण कई सुरक्षा खामियां हैं।
READ MORE- अब मोबाइल या वॉलेट रखने का झंझट खत्म,… चश्मा से होगा UPI पेमेंट!..
संवेदनशील जानकारी को कर सकते हैं डिस्क्लोज
सरकारी एजेंसियों ने बताया कि साइबर आपराधी इन खामियों फायदा उठाकर आपके कंप्यूटर में सेंध लगाकर कंप्यूटर की एक्सेस लेकर स्पूफिंग अटैक, डेटा चोरी कर सकते हैं। इसके आलावे वो टारगेटेड सिस्टम में स्टोर संवेदनशील जानकारी को भी डिस्क्लोज कर सकते हैं।
इन्हें अपडेट रखने की दी सलाह
एजेंसी ने स्पष्ट कर दिया है कि साइबर अपराधी की नजर सिर्फ इंडिविजुअल्स पर ही नहीं ऑर्गेनाइजेशन में भी पुराने वर्जन पर चलने वाले गूगल क्रोम पर है। बचने के लिए यूजर्स को तुरंत गूगल क्रोम को अपडेट करने की सलाह दी गई है। गूगल ने अपनी ओर से पुराने वर्जन में आईं इन खामियों का सिक्योरिटी पैच भी जारी कर दी गई है। इससे क्रोम को अपडेट कर इंस्टॉल किया जा सकता है। गूगल क्रोम समेत अपनी सभी ऐप्स और सिस्टम को अपडेट रखने की भी सलाह दी गई है, ताकि भविष्य आनेवाले इस तरीके के खतरे बचा जा सके।
READ MORE- Berachain ने Balancer हैक के बाद यूजर्स की सुरक्षा के लिए नेटवर्क रोका
ऐसे करें Chrome अपडेट?
- पहले Chrome खोलें।
- दाईं ओर ऊपर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।
- Help में जाकर About Google Chrome पर जाएं।
- Chrome अपनेआप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करेगा।
- Update पूरा होने के बाद ब्राउजर को रिस्टार्ट करें।
कुल मिलाकर बात यही है कि आपको हमेशा सॉफ्टवेयर और ऐप्स को अपडेटेड रखने की जरूरत है। भारत सरकार की यह चेतावनी साफ संकेत देती है कि डिजिटल सुरक्षा के इस दौर में थोड़ी सी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है।
