Google change its policy from January 15 For financial scams
Google policy : Google घोटालों को रोकने के लिए जल्द ही अपनी नीति में बदलाव करने जा रहा है। Google ने 15 जनवरी को अपनी एडवर्टिजमेंट पॉलिसी को अपडेट करने का फैसला किया है। Google की नीति में यह बदलाव क्रिप्टो सेक्टर में हो रहे वित्तीय घोटालों और मिल रही शिकायतों में बदलाव लाने के लिए किया जाएगा। यूके के क्रिप्टो विज्ञापन विनियमन अनुपालन को पूरा करने के लिए Google का यह एक बड़ा कदम है। बताया जा रहा है कि यूके के अधिकारियों को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी अनियमितताओं के बारे में कई शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते इसके प्रचार को विनियमित करने का फैसला लिया गया।
कंपनी को ध्यान रखना होगा Google का नया नियम
Google सबसे पहले यूके के FCA के सामने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म के एडवर्टिजमेंट्स का प्रदर्शन करेगा, ताकि उसका लाइसेंस बना रहे। टेक कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर पॉलिसी में बदलाव का जिक्र किया है। वहीं, Google ने कहा है कि वह हार्डवेयर वॉलेट से जुड़े प्रमोशन की अनुमति देगा, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी की प्राइवेट कीज होती हैं। इनमें NFT या अन्य क्रिप्टो-आधारित एसेट्स होते हैं, लेकिन कंपनी ऐसी किसी भी अतिरिक्त सेवा का प्रचार नहीं करेगी, जिसमें क्रिप्टो खरीदने, बेचने या एक्सचेंज करने या ट्रेडिंग करने का जिक्र हो।
क्रिप्टो विज्ञापन करने वाली कंपनियों को Google के आने वाले अपडेट को ध्यान में रखना होगा। हालांकि, Google ने यह भी साफ किया है कि पॉलिसी तोड़ने वालों के अकाउंट को तुरंत सस्पेंड नहीं किए जाएंगे। अगर कोई क्रिप्टो फर्म यूके FCA रजिस्ट्रेशन के बिना विज्ञापन करती पाई जाती है, तो उसे पहले एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा और रजिस्ट्रेशन के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा। ऐसा न करने वाले अकाउंट को बाद में सस्पेंड कर दिया जाएगा।
2023 में हुए बदलाव
यूके प्राधिकरण पिछले दो सालों से अनवेरिफाइड क्रिप्टोकरेंसी सेवाओं के माध्यम से निवेशकों के नुकसान और धोखाधड़ी को रोकने के लिए एक नीति पर काम कर रही है। 2023 में FCA ने क्रिप्टो विज्ञापनों को मंजूरी दे दी है, लेकिन इसके जोखिमों और झूठे वादों के बारे में चेतावनी जारी करने को कहा है। वहीं, यूके अधिकारियों ने क्रिप्टो प्लेटफॉर्म को रेफरल के माध्यम से बोनस के साथ प्रचार बंद करने के लिए कहा है।