परफॉर्म नहीं करोगे तो हो जाओगे बेरोजगार… Facebook का ऐलान

4 mins read
529 views
Facebook
January 15, 2025

Facebook, Instagram और Whatsapp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मालिक Meta ने नया आदेश जारी किया है। कंपनी उन लोगों को नौकरी से निकाल सकती है जिनका प्रदर्शन खराब है।

Facebook: Facebook, Instagram और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का स्वामित्व रखने वाली Meta में जल्द ही बड़े पैमाने पर छंटनी हो सकती है। कंपनी अब उन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है, जो कंपनी के मुताबिक, खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे हजारों लोगों की नौकरी जाने की संभावना है।

5 फीसदी अंडरपरफॉर्मर की जा सकती है नौकरी

मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को भेजे इंटरनल मेमो में कहा गया है कि उन्होंने अब परफॉर्मेंस के पैमाने को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी नए मापदंडों के हिसाब से अंडरपरफॉर्मर कर्मचारियों को हटाएगी। रॉयटर्स के मुताबिक, Meta के इस फैसले से कंपनी के 5 फीसदी अंडरपरफॉर्मर की नौकरी जा सकती है।

कंपनी फिलहाल उन कर्मचारियों को बरकरार रख रही है जो साल भर उसकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। इसलिए कंपनी जो चक्र शुरू करने जा रही है, उसमें प्रदर्शन के आधार पर गहन मूल्यांकन होगा और अंडरपरफॉर्मर को हटाया जाएगा।

हजारों लोगों की हुई छंटनी

कंपनी का अनुमान है कि मौजूदा प्रदर्शन चक्र में वह कुल कर्मचारियों में 10 प्रतिशत की कटौती करने के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी। इसमें 2024 में की गई 5 प्रतिशत छंटनी भी शामिल है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस चक्र में अपने मौजूदा कर्मचारियों में से 5 प्रतिशत की छंटनी कर सकती है। हालांकि, कंपनी के नोट में कहा गया है कि वह छंटनी करते समय कर्मचारियों को अच्छा वेतन देगी।

2022 से ही दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है। इसकी शुरुआत अप्रैल 2022 में एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद से हुई है। इसके बाद से Facebook से लेकर Google, Microsoft और Amazon तक में हजारों लोगों की छंटनी की गई।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Cyber Crime
Previous Story

मोबाइल नंबर और UPI ID से एक्सपोज होंगे साइबर ठग, जानें कैसे

Technical News
Next Story

Google और Youtube पर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे ये नेता

Latest from Latest news

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का Pulse Elevate पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर है। इसमें क्लियर साउंड, बिल्ट–इन माइक्रोफोन और आसान कनेक्शन के साथ हाई क्वालिटी गेमिंग का अनुभव
Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Fitell की नई DeFi और डिजिटल एसेट्स रणनीति ऑस्ट्रेलिया में क्रिप्टो निवेश के लिए एक मजबूत दिशा निर्धारित करती है। इससे कंपनी की बाजार

Don't Miss