Facebook, Instagram और Whatsapp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मालिक Meta ने नया आदेश जारी किया है। कंपनी उन लोगों को नौकरी से निकाल सकती है जिनका प्रदर्शन खराब है।
Facebook: Facebook, Instagram और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का स्वामित्व रखने वाली Meta में जल्द ही बड़े पैमाने पर छंटनी हो सकती है। कंपनी अब उन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है, जो कंपनी के मुताबिक, खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे हजारों लोगों की नौकरी जाने की संभावना है।
5 फीसदी अंडरपरफॉर्मर की जा सकती है नौकरी
मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को भेजे इंटरनल मेमो में कहा गया है कि उन्होंने अब परफॉर्मेंस के पैमाने को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी नए मापदंडों के हिसाब से अंडरपरफॉर्मर कर्मचारियों को हटाएगी। रॉयटर्स के मुताबिक, Meta के इस फैसले से कंपनी के 5 फीसदी अंडरपरफॉर्मर की नौकरी जा सकती है।
कंपनी फिलहाल उन कर्मचारियों को बरकरार रख रही है जो साल भर उसकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। इसलिए कंपनी जो चक्र शुरू करने जा रही है, उसमें प्रदर्शन के आधार पर गहन मूल्यांकन होगा और अंडरपरफॉर्मर को हटाया जाएगा।
हजारों लोगों की हुई छंटनी
कंपनी का अनुमान है कि मौजूदा प्रदर्शन चक्र में वह कुल कर्मचारियों में 10 प्रतिशत की कटौती करने के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी। इसमें 2024 में की गई 5 प्रतिशत छंटनी भी शामिल है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस चक्र में अपने मौजूदा कर्मचारियों में से 5 प्रतिशत की छंटनी कर सकती है। हालांकि, कंपनी के नोट में कहा गया है कि वह छंटनी करते समय कर्मचारियों को अच्छा वेतन देगी।
2022 से ही दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है। इसकी शुरुआत अप्रैल 2022 में एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद से हुई है। इसके बाद से Facebook से लेकर Google, Microsoft और Amazon तक में हजारों लोगों की छंटनी की गई।