Elon Musk पहले मांगे माफी, तब पाकिस्तान में Starlink को मिलेगी मंजूरी

5 mins read
212 views
Starlink
January 24, 2025

पाकिस्तान में Starlink को मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे एलन मस्क मुश्किल में फंस गए हैं। पाकिस्तानी सांसदों ने उनसे अपने ‘पाकिस्तान विरोधी बयान’ के लिए माफी मांगने की मांग की है।

Elon Musk: पाकिस्तान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। Starlink को मंजूरी मिलने से पहले पाकिस्तानी सांसदों ने एलन मस्क पर ‘पाकिस्तान विरोधी दुष्प्रचार’ करने का आरोप लगाया है और उनसे माफी की मांग की है। बता दें कि Starlink ने पाकिस्तान में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं देने के लिए आवेदन किया है, लेकिन कंपनी को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।

एलन मस्क का ब्यान

पाकिस्तानी सांसदों की एक समिति ने हाल ही में Starlink के आवेदन पर बातचीत के लिए एक बैठक हुई। बैठक के बाद समिति के प्रमुख पलवाशा मोहम्मद जई खान ने कहा कि कई सांसदों ने एलन मस्क के हालिया बयानों की कड़ी निंदा की है। बता दें कि एलन मस्क ने कई बार दावा किया है कि ऐतिहासिक रूप से पाकिस्तानी पुरुष इंग्लैंड में बच्चों, खासकर व्हाइट गर्ल के साथ यौन शोषण में शामिल रहे हैं। एलन मस्क के इसी ब्यान को सांसदों ने ‘पाकिस्तान विरोधी’ करार दिया है।

माफी मांगने के बाद Starlink को मिलेगी मंजूरी

पलवाशा मोहम्मद जई खान ने कहा है कि समिति एलन मस्क के माफी मांगने के बाद ही Starlink को मंज़ूरी देगी। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि मंजूरी के लिए यह शर्त होनी चाहिए, लेकिन आज की चर्चा में यह मुद्दा उठाया गया। हम सिर्फ सरकार को अपनी सिफारिशें दे सकते हैं।

क्या होगा पाकिस्तान में Starlink प्लान

Starlink पाकिस्तान में रजिस्टर हो चुका है और अब कंपनी लाइसेंस लेने की कोशिश में जुटी हुई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान में Starlink के प्लान के बारे में भी जानकारी आई है। जैसे कि घरेलू इस्तेमाल के लिए Starlink के प्लान की कीमत 6,800-28,000 पाकिस्तानी रुपये प्रति महीने हो सकती है। इसमें यूजर्स को 50-250Mbps की स्पीड मिलेगी। Starlink की सर्विस का लाभ उठाने के लिए जरूरी हार्डवेयर की कीमत 97,000 पाकिस्तानी रुपये होगी। वहीं, कमर्शियल यूजर्स को हर महीने 80,000-95,000 पाकिस्तानी रुपये चुकाने होंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

HTC
Previous Story

HTC और Google के बीच हुई बड़ी डील

Human Underwater Submersible
Next Story

भारत लॉन्च करेगा ‘ह्यूमन अंडरवाटर सबमर्सिबल’, समुद्र में जाना आसान

Latest from Latest news

Don't Miss