Elon Musk ने 800 अरब डॉलर के वैल्यूएशन की खबरों को बताया गलत

6 mins read
4 views
December 8, 2025

Elon Musk SpaceX: एलन मस्क ने अपनी स्पेस कंपनी SpaceX को लेकर चल रही उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि कंपनी 800 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर शेयर बेचने की तैयारी कर रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अगर ऐसा होता है तो SpaceX, ChatGPT बनाने वाली OpenAI को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी, लेकिन मस्क ने साफ कहा है कि यह जानकारी सही नहीं है।

SpaceX की फंडिंग और NASA कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एलन मस्क ने बड़ा खुलासा किया। जानिए Starlink, Starship और कमाई के असली सोर्स क्या हैं।

SpaceX नहीं उठा रही नई फंडिंग

X पर पोस्ट करते हुए मस्क ने बताया कि SpaceX फिलहाल किसी भी तरह की नई फंडिंग नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी का कई सालों से कैश फ्लो पॉजिटिव है। SpaceX साल में दो बार स्टॉक बायबैक करती है, जिससे कर्मचारियों और पुराने निवेशकों को अपने शेयर बेचने का मौका मिल सके। इसे नई फंडिंग जुटाने से जोड़कर देखना गलत है।

किस वजह से बढ़ता है SpaceX का वैल्यूएशन

एलन मस्क के अनुसार, SpaceX का वैल्यूएशन कंपनी की प्रगति के साथ बढ़ता है। इसमें खास भूमिका Starship, Starlink और ग्लोबल डायरेक्ट-टू-सेल नेटवर्क जैसे प्रोजेक्ट्स की है। इन टेक्नोलॉजीज की वजह से कंपनी का मार्केट और कमाई की संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं।

READ MORE: VIDEO: OpenAI के सुचित्र बलाजी की मौत पर विवाद, एलन मस्क ने बताया हत्या

NASA सब्सिडी के आरोपों पर जवाब

मस्क ने यह भी साफ किया है कि SpaceX को NASA से कोई सब्सिडी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि अगले साल कंपनी की कुल कमाई में NASA का हिस्सा 5% से भी कम रहने की उम्मीद है। SpaceX की सबसे बड़ी इनकम कमर्शियल Starlink सर्विस से आती है, न कि सरकारी कॉन्ट्रैक्ट से।

NASA से कॉन्ट्रैक्ट क्यों मिले SpaceX को

एलन मस्क का कहना है कि SpaceX को NASA के मिशन इसलिए मिले क्योंकि कंपनी ने सबसे अच्छा प्रोडक्ट और सबसे कम कीमत ऑफर किया। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों की आवाजाही के लिए फिलहाल SpaceX ही ऐसी कंपनी है, जो NASA के सभी सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर खरी उतरती है।

READ MORE: चार्ली किर्क के स्मारक समारोह में ट्रंप और मस्क की महत्वपूर्ण मुलाकात

NASA और SpaceX की साझेदारी

NASA और SpaceX मिलकर Commercial Crew Program के तहत काम कर रहे हैं। इसमें Falcon 9 रॉकेट और Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचाया जाता है। मस्क के मुताबिक, SpaceX की सफलता सरकारी मदद से नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और किफायती समाधान से आई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

यहां जानिए AI smart glasses का खतरनाक सच! जानकर उड़ जाएंगे होश…

Next Story

दुनिया भर में बढ़ा स्पाइवेयर खतरा, ऐपल- गूगल ने दी चेतावनी! जानें बचने के टिप्स

Latest from Tech News

Don't Miss