2.4 GHz और 5 GHz बैंड में क्या अंतर? जानें किसमें चलेगा तेज इंटरनेट

4 mins read
40 views
internet
March 12, 2025

क्या आपने कभी गौर किया है कि Wi-Fi राउटर में 2.4 GHz और 5 GHz के दो अलग-अलग बैंड होते हैं?

WiFi Band : इंटरनेट आज के समय में सबकी जरूरत बन गई है। बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी और तेज स्पीड पाने के लिए आज कई घरों और ऑफिस में WiFi राउटर का यूज किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें 2.4 GHz और 5 GHz के दो अलग बैंड हैं? इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी में क्या अंतर है और कौन सा बैंड किसके लिए बेहतर है?

क्या है 2.4 GHz और 5 GHz में अतंर

WiFi राउटर दो तरह के रेडियो फ्रीक्वेंसी बैंड 2.4 GHz और 5 GHz का यूज करते हैं। इनका इम्पोर्टेंट काम इंटरनेट सिग्नल को ट्रांसमिट करना है। अगर 2.4 GHz बैंड की बात करें तो यह बैंड कम फ्रीक्वेंसी पर काम करता है, जिसके कारण इसकी कवरेज ज्यादा होती है। वहीं, 5 GHz बैंड ज्यादा फ्रीक्वेंसी पर काम करता है, जिसके कारण इंटरनेट की स्पीड तो तेज होती है, लेकिन कवरेज बहुत कम होती है। आजकल कई WiFi राउटर डुअल बैंड सेटिंग के साथ आ रहे हैं, जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से बैंड का चयन कर सकते हैं।

स्पीड और रेंज में कौन सा है बेहतर

अगर आपको हाई-स्पीड इंटरनेट चाहिए तो 5 GHz बैंड बेहतर ऑप्शन है। यह बैंड अधिक डेटा ट्रांसफर कर सकता है और इसकी इंटरनेट स्पीड 300 Mbps से 1 Gbps तक हो सकती है। वहीं, 2.4 GHz बैंड की स्पीड 50-300 Mbps तक सीमित है। इसका कारण यह है कि 2.4 GHz बैंड कंजेशन से अधिक प्रभावित होता है।

कौन सा बैंड चुनें

  • 5 GHz बैंड गेमिंग, 4K स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतर है।
  • अगर आपको लंबी रेंज और ज्यादा स्थिर कनेक्शन की जरूरत है, तो 2.4 GHz बैंड का इस्तेमाल करें।
  • ऐसा डुअल बैंड राउटर चुनें, जिसमें दोनों बैंड हों, जो आपकी जरूरत के हिसाब से बैंड बदल सके।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

online scam
Previous Story

होली पर घर ले आएं Apple का स्मार्टफोन, मिल रहा भारी डिस्काउंट

Yichao Peak
Next Story

चीन ने लॉन्च किया नया AI Manus, जानें इसकी खासियत

Latest from Latest news

Don't Miss