टेक जगत में भूचाल मचाने वाली चीनी कंपनी DeepSeek एक और धमाके के लिए तैयार है। कंपनी अपना अगला AI मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
DeepSeek R1 AI Model: DeepSeek एक बार फिर तहलका मचाने को रेडी है। अपने सस्ते AI मॉडल को लॉन्च करके तहलका मचाने वाली यह चीनी कंपनी अपने अगले मॉडल की तैयारी में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, Hangzhou की यह कंपनी R1 मॉडल के सक्सेसर R2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पहले इसे मई में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कंपनी अब इसे पहले ही लॉन्च करना चाहती है।
R2 में क्या होगा खास
कंपनी का इस मामले में कहना है कि उसका नया मॉडल बेहतर तरीके से code कर सकेगा और अंग्रेजी के अलावा दूसरी लैंग्वेज में भी तर्क करने में सक्षम होगा। इस मामले में कई एक्सपर्टों का मानना है कि नया मॉडल AI इंडस्ट्री के लिए अहम पड़ाव का पत्थर साबित हो सकता है। ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि नया मॉडल अमेरिकी सरकार की चिंता को बढ़ा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ चीनी कंपनियों के लिए यह फायदे का सौदा होने वाला है। कई चीनी कंपनियों ने DeepSeek के मॉडल को अपने उत्पादों में शामिल करना शुरू भी कर दिया है।
R1 मॉडल का था बोलबाला
DeepSeek ने पहले ही जनवरी में R1 मॉडल को लॉन्च कर चुकी है। वहीं, अब एक हफ्ते के अंदर यह अमेरिका में सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला FREE ऐप बन गया है। इस मॉडल को Nvidia के कम शक्तिशाली चिप्स की हेल्प से डेवलप किया गया था, लेकिन कई मामलों में इसने अरबों रुपये की लागत वाले अमेरिकी कंपनियों के मॉडल को मात दे रखी है। बता दें कि इससे Nvidia समेत कई कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है।
प्राइवेसी को लेकर कई देश कर चुके हैं बैन
DeepSeek के AI मॉडल को लेकर प्राइवेसी संबंधी चिंताएं काफी बनी हुई हैं। कई रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया है कि इसे ऐसे प्रोग्राम किया गया है कि यह चीनी सर्वर पर यूजर के डेटा को जरूरत से ज्यादा स्टोर कर लेता है, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में इसे बैन कर दिया गया है। वहीं, अब अमेरिका भी इसे बैन करने की प्लानिंग बना रही है।