WhatsApp यूजर्स को खतरा! Spyware अटैक का खुलासा

5 mins read
175 views
WhatsApp
February 10, 2025

WhatsApp यूजर्स पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। खबर है कि एक एडवांस्ड स्पाईवेयर अटैक कम से कम 24 देशों के यूजर्स को निशाना बना रहा है।

Whatsapp Spyware Attack : WhatsApp यूजर्स को एक गंभीर साइबर हमले का खतरा है। एडवांस्ड स्पाइवेयर अटैक 24 देशों के यूजर्स को अपना निशाना बना रहा है, जिसमें अकेले इटली में 7 मामलों की पुष्टि हुई है। हैकर्स को किसी लिंक पर क्लिक करने की भी जरूरत नहीं है। वह बिना किसी अनुमति या किसी कार्रवाई के यूजर्स के डिवाइस में एंट्री ले सकते हैं। यह स्पाइवेयर इजरायली सर्विलांस फर्म पैरागॉन सॉल्यूशंस से जुड़ा हुआ है। इस स्पाइवेयर का यूज पत्रकार, कार्यकर्ता और सिविल सोसाइटी के सदस्यों के WhatsApp अकाउंट हैक करने के लिए किया गया है।

Zero-click हैकिंग टेक्नोलॉजी का यूज

इसमें Zero-click हैकिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जिसमें यूजर को किसी भी लिंक पर क्लिक करने या कोई भी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होती। यही कारण है कि इस हमले को बेहद खतरनाक माना जाता है, क्योंकि यह पारंपरिक सुरक्षा उपायों को पूरी तरह से दरकिनार कर सकता है।

Meta ने की पुष्टि

Meta ने इस हैकिंग हमले की पुष्टि की है। कंपनी ने स्पाइवेयर एक्टिविटी पर नजर रखी और तुरंत इटली की राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी को सूचित किया।

लुका कैसारिनी – प्रवासी बचाव कार्यकर्ता और मेडिटेरेनिया सेविंग ह्यूमन्स के सह-संस्थापक फ्रांसेस्को कैंसेलेटो – एक प्रसिद्ध खोजी पत्रकार

कैसारिनी ने बताया कि उन्हें WhatsApp से चेतावनी मिली थी कि उनका डिवाइस हैक कर लिया गया है

इटली सरकार ने की जांच

जियोर्जिया मेलोनी के कार्यालय ने इस साइबर हमले की कड़ी निंदा की है और साथ ही यह आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच कर रही है। हालांकि, सरकार ने किसी भी तरह की इन्वॉल्वमेंट से मना कर दिया है और प्राइवेसी कारण से पीड़ितों की लिस्ट से शेयर करने से इनकार कर दिया है।

कैसे करें अपनी सुरक्षा

  • WhatsApp को तुरंत अपडेट करें।
  • अतिरिक्त सुरक्षा के लिए Two-Step Verification चालू करें।
  • अज्ञात कॉल और संदिग्ध संदेशों से बचें।

Zero-click हैकिंग इन दिनों एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इसलिए, WhatsApp यूजर्स को सतर्क रहने और अपने डिवाइस को सेफ रखने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी जाती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Mark Zuckerberg
Previous Story

Mark Zuckerberg ने बनाया Rule, खुद डिलीट हो रहे पोस्ट

WhatsApp
Next Story

Google में आया नया फीचर, सीधे लगेगा WhatsApp वीडियो कॉल

Latest from Apps

Don't Miss