Moltbot हुआ Cloud पर शिफ्ट: Cloudflare ने पेश किया Moltworker

6 mins read
14 views
January 30, 2026

Moltbot AI Agent: इंटरनेट की एक शांत सी दुनिया इस हफ्ते अचानक चर्चा में आ गई है, जब डेवलपर्स और AI के शौकीन बड़ी संख्या में Mac mini खरीदने लगे। इसकी वजह है Moltbot, जिसे पहले Clawdbot कहा जाता था। यह एक ओपन सोर्स और सेल्फ होस्टेड AI एजेंट है, जो पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है और यूजर की अपनी मशीन पर चलता है।

Moltbot नाम का ओपन सोर्स AI असिस्टेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जिसके चलते डेवलपर्स Mac mini खरीद रहे थे। अब Cloudflare ने Moltworker लॉन्च कर इसे क्लाउड पर चलाने का आसान तरीका दे दिया है।

अब इस बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Cloudflare भी इसमें शामिल हो गया है। कंपनी ने Moltworker नाम का एक तरीका पेश किया है, जिससे Moltbot को Cloudflare के प्लेटफॉर्म पर चलाया जा सकता है।

Moltbot क्यों हो रहा है इतना लोकप्रिय

Moltbot बैकग्राउंड में चुपचाप काम करता है, चैट ऐप्स और दूसरे टूल्स से जुड़ जाता है और दूर से कंट्रोल किया जा सकता है। यूजर इसे रोजमर्रा के कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Cloudflare का कहना है कि उसके Workers प्लेटफॉर्म में Node.js सपोर्ट बेहतर होने से यह मुमकिन हुआ। पहले जिन API को चलाने में दिक्कत होती थी, वे अब सीधे काम कर रही हैं। कंपनी ने 1,000 लोकप्रिय NPM पैकेज पर टेस्ट किया, जिसमें सिर्फ 15 पैकेज फेल हुए।

Moltworker असल में करता क्या है

Moltworker एक एंट्री पॉइंट Worker और कुछ बदले हुए स्क्रिप्ट्स का मेल है। यह Cloudflare की सेवाओं और उस सुरक्षित जगह के बीच पुल का काम करता है, जहां Moltbot चलता है।

Cloudflare के मुताबिक Moltworker

  • एक Sandbox कंटेनर से जुड़ता है, जहाँ Moltbot और उसके टूल चलते हैं
  • बातचीत और मेमोरी सेव करने के लिए R2 ऑब्जेक्ट स्टोरेज इस्तेमाल करता है
  • एडमिन पैनल और रिमोट कंट्रोल एक्सेस देता है

READ MORE: अगर आपके पास भी हैं ये 2 खूबियां तो… Instagram CEO का खुलासा

AI Gateway से आसान और सुरक्षित कनेक्शन

यहां Cloudflare AI Gateway अहम भूमिका निभाता है। यह Moltbot और एआई सर्विस देने वाली कंपनियों के बीच काम करता है और यूसेज व खर्च की जानकारी देता है। Cloudflare ने हाल ही में BYOK सपोर्ट और Unified Billing शुरू किया है, जिसमें यूजर क्रेडिट रिचार्ज करते हैं और भुगतान Cloudflare संभालता है।

बिना लोकल ब्राउज़र के ब्राउज़र काम

Moltbot फॉर्म भरने और स्क्रीनशॉट लेने जैसे कामों के लिए ब्राउजर का इस्तेमाल करता है। Cloudflare की Browser Rendering सेवा लोकल Chromium की जगह लेती है। इससे हेडलेस ब्राउज़र Cloudflare के नेटवर्क पर चलते हैं। एक छोटा प्रॉक्सी Moltbot को इस सेवा से जोड़ता है, जिससे उसे लोकल ब्राउजर जैसा ही अनुभव मिलता है।

READ MORE: Swiggy बदल रहा भारत की ऑन-डिमांड डिलीवरी, देखें VIDEO

ओपन सोर्स प्रोजेक्ट, कमर्शियल प्रोडक्ट नहीं

Cloudflare ने Moltworker को GitHub पर ओपन सोर्स के रूप में जारी किया है। कंपनी ने साफ किया है कि यह कोई कमर्शियल प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट है, जो उनके डेवलपर प्लेटफॉर्म की ताकत दिखाता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सोशल मीडिया की लत पर सख्त चेतावनी: आर्थिक सर्वे ने मांगी उम्र सीमा

Bitcoin 7% लुढ़का, महीनों के लाभ खत्म, क्रिप्टो बाजार में दबाव
Next Story

Bitcoin 7% लुढ़का, महीनों के लाभ खत्म, क्रिप्टो बाजार में दबाव

Latest from Tech News

Don't Miss