यह नया फीचर ‘App Intents’ नाम की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसके जरिए Siri ऐप के अंदर उतनी ही सटीकता से काम करेगी जितना आप करते हैं।
SIRI voice control: Apple अगले साल Siri में बदलाव करने जा रहा है। इस अपग्रेड के बाद यूजर सिर्फ अपनी आवाज से ऐप को कंट्रोल कर पाएंगे। यह नया फीचर ‘App Intents’ नाम की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसके जरिए Siri ऐप के अंदर उतनी ही सटीकता से काम करेगी जितना आप करते हैं।
फीचर की हो रही टेस्टिंग
Apple के अनुसार, यह Siri के लगभग 15 साल पुराने वादे को पूरा करेगा और आने वाले स्मार्ट डिस्प्ले और टेबलटॉप रोबोट जैसे प्रोजेक्ट्स की नींव बनेगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग Apple के कई ऐप्स में हो रही है। इसमें बैंकिंग और हेल्थ जैसी सेंसेटिव कैटेगरीज को या तो शामिल नहीं किया जाएगा या फिर उनमें बहुत लिमिट फीचर दिए जाएंगे ताकि किसी गलती का जोखिम न हो।
इस फीचर में देरी के कारण Apple का स्मार्ट डिस्प्ले भी एक साल पीछे चला गया है। कंपनी के इंजीनियर इस समय यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि Siri पर्याप्त ऐप्स में सही और भरोसेमंद तरीके से काम करें।
READ MORE: Siri से नाखुश हैं Tim Cook, Apple ने लिया बड़ा फैसला
Siri ने सुन ली सारी प्राइवेट बातें… अब Apple ने कही ये बात
योजना के अनुसार, यह नया Siri अपग्रेड अगले साल में एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेट के साथ लॉन्च होगा। अगर यह उम्मीद के मुताबिक काम करता है तो यूजर्स कई रोजमर्रा के काम सिर्फ आवाज से कर पाएंगे और Apple का इकोसिस्टम पहली बार एक असली ‘वॉइस-फर्स्ट’ इंटरफेस बन जाएगा।
यह अपग्रेड Siri को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और युजफूल बना सकता है, जिससे टच की जरूरत कई मामलों में पूरी तरह खत्म हो जाएगी।