M-Chip के मास्टरमाइंड जॉनी स्रौजी के जाने की अटकलें तेज

10 mins read
117 views
December 8, 2025

Apple Johny Srouji: Apple इस समय अपने सबसे अहम दौर से गुजर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉनी स्रौजी ने CEO टिम कुक को संकेत दिया है कि वह भविष्य में Apple छोड़ने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। यह जानकारी फेमस टेक जर्नलिस्ट मार्क गुरमन ने दी है। Apple के अंदर और बाहर दोनों जगह स्रौजी को उस शख्स के तौर पर देखा जाता है जिसने iPhone, iPad और Mac की असली ताकत की नींव रखी।

Apple में बड़ा नेतृत्व संकट गहराता दिख रहा है। कंपनी के टॉप चिप आर्किटेक्ट Johny Srouji के Apple छोड़ने की अटकलों ने Tim Cook की चुनौतियां बढ़ा दी हैं।

Apple के ‘हार्डवेयर ब्रेन’ क्यों हैं जॉनी स्रौजी

जॉनी स्रौजी 2008 में Apple से जुड़े थे। उन्होंने उसी सिलिकॉन टीम की अगुआई की, जिसने A-Series चिप्स और बाद में Mac के लिए M-Series चिप्स बनाए। A-Series चिप्स ने iPhone और iPad को तेज, पावर-एफिशिएंट और भरोसेमंद बनाया है, जबकि M-Series चिप्स ने Apple को Intel से अलग कर दिया। आज MacBooks की शानदार बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस को अगर कोई नाम मिला है तो वह स्रौजी ही हैं।

Apple के लिए यह वक्त क्यों मुश्किल है?

यह खबर ऐसे वक्त आई है जब Apple पहले से ही आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है। पिछले कुछ महीनों में कई बड़े अधिकारी कंपनी छोड़ चुके हैं। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों का मनोबल गिरा है, खासतौर पर AI टीमों में। कुछ डेवलपर्स को चिंता है कि Apple अब तेजी से बाहरी AI टूल्स, जैसे Google Gemini पर निर्भर होता जा रहा है। Silicon Valley से लेकर बेंगलुरु तक टेक इंडस्ट्री में यह चर्चा है कि Apple अचानक अपनी ‘स्टार टीम’ खोता जा रहा है।

Tim Cook की कोशिश

रिपोर्ट के अनुसार, टिम कुक जान रहे हैं कि स्रौजी का जाना एक ‘तत्काल और गंभीर जोखिम’ है। इसी वजह से Apple उन्हें रोकने के लिए कई कदमों पर विचार कर रहा है। बड़ा पे पैकेज, जिम्मेदारियों का विस्तार और Chief Technology Officer का रोल। अगर Srouji CTO बनते हैं, तो उन्हें Apple की हार्डवेयर और सिलिकॉन रणनीति पर और ज्यादा नियंत्रण मिलेगा। यह उन्हें कंपनी में दूसरा सबसे ताकतवर व्यक्ति बना सकता है।

CEO बदलाव की अटकलें और नई पेचिदगियां

Gurman के मुताबिक, अगर Apple में कोई नया CEO आता है, तो स्रौजी उसके अधीन काम करना ‘पसंद नहीं करेंगे’। यहां नाम आता है John Ternus का जो हार्डवेयर इंजीनियरिंग का नेतृत्व करते हैं और संभावित भविष्य के CEO माने जाते हैं। अगर Ternus जल्दी CEO बनते हैं, तो यह समीकरण और जटिल हो सकता है।

अगर स्रौजी गए, तो कौन संभालेगा जिम्मेदारी?

रिपोर्ट बताती है कि अगर स्रौजी Apple छोड़ते हैं, तो वे किसी दूसरी कंपनी से जुड़ सकते हैं। Apple अंदर ही अंदर बैकअप प्लान पर भी काम कर रहा है।

  • Zongjian Chen
  • Sribalan Santhanam

दोनों अनुभवी हैं और सालों से सिलिकॉन टीम का हिस्सा रहे हैं। फिर भी Apple के मौजूदा कर्मचारी मानते हैं कि Srouji जैसी पकड़, प्रभाव और विजन को मैच करना बेहद कठिन होगा।

READ MORE: Apple ने बनाया नया रेवेन्यू रिकॉर्ड, भारत बना ग्रोथ इंजन

Apple से हाल ही में कौन-कौन गया?

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने हाल के समय में कई बड़े नाम खोए हैं।

  • Alan Dye: सीनियर डिजाइनर (अब Meta में)
  • John Giannandrea: AI प्रमुख
  • Kate Adams: लीगल हेड
  • Luca Maestri: CFO
  • Jeff Williams: COO

Gurman ने इसे Apple के लिए ‘चिंताजनक ब्रेन ड्रेन’ बताया है और कहा है कि यह Tim Cook के कार्यकाल का सबसे उथल-पुथल भरा दौर है।

AI में पिछड़ता Apple?

रिपोर्ट में Apple की AI स्ट्रैटेजी पर भी सवाल उठे हैं। AI टीमों का मनोबल गिरा है, कई टॉप AI रिसर्चर पहले ही Apple छोड़ चुके हैं। Vision Pro और डिजाइन टीमों में भी बड़े एग्जिट हुए हैं। कर्मचारियों को डर है कि Apple अब खुद इनोवेशन करने से ज्यादा बाहरी तकनीकों पर निर्भर होता जा रहा है।

READ MRE: Musk बनाम OpenAI-Apple: कोर्ट ने केस चलाने की दी मंजूरी

Tim Cook का भविष्य भी चर्चा में

Tim Cook अब 65 साल के हो चुके हैं। रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि उनके हाथों में हल्का कंपन देखा गया है, जिससे अटकलें लग रही हैं कि वे जल्द चेयरपर्सन की भूमिका में जा सकते हैं।

Apple के सामने असली सवाल

निवेशक और फैंस लंबे समय से कह रहे हैं कि Apple ने पिछले एक दशक में कोई बड़ा नया प्रोडक्ट कैटेगरी लॉन्च नहीं किया। वहीं, Meta, OpenAI जैसी कंपनियां तेजी से टैलेंट हायर कर रही हैं और Apple से बड़े नाम खींच रही हैं। अब सवाल सिर्फ अगली चिप का नहीं है बल्कि सवाल है उन लोगों को बचाने का, जो Apple के भविष्य को बना सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दुनिया भर में बढ़ा स्पाइवेयर खतरा, ऐपल- गूगल ने दी चेतावनी! जानें बचने के टिप्स

Binance को मिला अबू धाबी का ग्लोबल लाइसेंस
Next Story

Binance को मिला अबू धाबी का ग्लोबल लाइसेंस

Latest from Tech News

technology

भारत ग्लोबल साउथ देशों के लिए टेक्नोलॉजी साझा करने में आगे

India Open Source Platforms:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वैश्विक संसदीय मंच पर भारत की टेक्नोलॉजी साझा करने की पहल को रेखांकित किया। दिल्ली में 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ कॉमनवेल्थ 2026 के उद्घाटन अवसर पर मोदी ने कहा कि भारत ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बना रहा है, जिन्हें ग्लोबल साउथ के देश अपनाकर अपने सिस्टम में लागू कर सकते हैं।  भारत ग्लोबल साउथ देशों के लिए टेक्नोलॉजी साझा कर रहा है, प्रधानमंत्री मोदी ने CSPOC 2026 में ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म और डिजिटल नवाचारों को साझा करने की पहल की जानकारी दी। भारत की ओपन सोर्स पहल  मोदी ने कहा कि अब भारत की टेक्नोलॉजी विकास रणनीति केवल देश के भीतर सीमित नहीं है। उनका उद्देश्य यह है कि भारत में बने नवाचार ग्लोबल साउथ के देशों के लिए भी उपयोगी हों। उन्होंने कहा कि हमारे नवाचार पूरे ग्लोबल साउथ और कॉमनवेल्थ देशों के लिए लाभकारी हों। इसके लिए हम ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, ताकि अन्य देश भी भारत जैसे सिस्टम विकसित कर सकें।  पिछले कुछ सालों में भारत ने पहचान, पेमेंट और प्रशासन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर डिजिटल सिस्टम बनाए हैं। कई छोटे देशों के लिए यह व्यावहारिक साबित हो रहा है क्योंकि महंगे सॉफ़्टवेयर पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है।  ग्लोबल साउथ पर जोर  प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और ग्लोबल साउथ के देशों को अपना मार्ग खुद तय करना जरूरी है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार ग्लोबल साउथ की चिंताओं को उठाया है। G20 अध्यक्षता के दौरान भी ये मुद्दे मुख्य चर्चा में रहे। मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास संतुलित तभी हो सकता है जब दुनिया के बड़े हिस्से पीछे न रहें।  READ MORE: Elon Musk ने मोदी सरकार को कोर्ट में दी चुनौती? जानें क्यों  लोकतंत्र और संसदीय शिक्षा  मोदी ने CSPOC सम्मेलन के व्यापक उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य विभिन्न देशों में संसदीय लोकतंत्र की जानकारी और समझ बढ़ाना है। मोदी ने भारत के लोकतंत्र की मजबूती और विविधता को इसकी ताकत बताया। उन्होंने इसे एक बड़े पेड़ की तरह बताया, जिसकी जड़ें गहरी हैं और शाखाएं बहस, संवाद और सामूहिक निर्णय लेने के लिए फैली हुई हैं।  READ MORE: X पर पीएम मोदी का दबदबा, भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए गए पोस्ट  मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ टेक्नोलॉजी प्रदाता नहीं है, बल्कि प्रशासन, कानून निर्माण और डिजिटल सिस्टम के अनुभव साझा करने वाला साझेदार बनना चाहता है। इस सम्मेलन में यह संदेश भी गया कि भविष्य में टेक्नोलॉजी और लोकतंत्र को एक साथ विकसित करना जरूरी है, खासकर उन देशों के लिए जो अभी अपनी आधारभूत प्रणाली बना रहे हैं। 
chinese app

क्या आप जिंदा हैं? हर 48 घंटे में आपसे पूछेगा ये App

Are You Alive App: जरा सोचिए… आपका फोन हर दो दिन में आपसे सिर्फ एक सवाल पूछे ‘क्या आप जिंदा हैं? और अगर आप जवाब नहीं देते, तो आपके परिवार या दोस्तों को अलर्ट भेजा जाता है।  यह सुनने में जरा अजीब लगता है, लेकिन चीन में लाखों लोग Are You Dead? ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, जो बिल्कुल यही करता है।  Are You Dead?ऐप चीन में लोकप्रिय, अकेले रहने वालों के लिए डिजिटल सुरक्षा का तरीका, जो याद दिलाता है कि आप जिंदा हैं।  ऐप का तरीका आसान और सीधा  Are You Dead? ऐप बहुत आसान है। इसमें कोई चैट, प्रोफाइल या सोशल फीड नहीं है। बस एक बड़ा बटन है जिस पर लिखा है I’m Alive। हर 48 घंटे में यूजर्स को इस पर टैप करना होता है। अगर कोई लगातार दो बार चेक इन करना भूल जाता है, तो ऐप प्री सेलेक्टेड इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को मैसेज भेज देता है। यह मैसेज आपके जानकार को चेतावनी देता है कि शायद कुछ गड़बड़ है।  READ MORE: Apple पर लगा टेक्नोलॉजी चोरी का आरोप, जानें पूरा मामला   किन लोगों के लिए है यह ऐप  यह ऐप खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अकेले रहते हैं, बड़े शहरों में काम करते हैं या जिनके बच्चे किसी दूसरे शहर में रहते हैं। ऐसे जीवन में कभी–कभी कोई नहीं जान पाता कि कुछ गलत हुआ है। यह ऐप डिजिटल सुरक्षा की एक छोटी चाबी की तरह काम करता है।   विशेषज्ञों का कहना है कि इसका सबसे बड़ा फायदा इसकी सरलता और हल्कापन है। यह ध्यान नहीं खींचता, किसी सोशल ऐप की तरह उलझाता नहीं, लेकिन जब जरूरत होती है, तो यह आपके लिए बोलता है।  READ MORE: Nvidia ने Groq की AI चिप टेक्नोलॉजी ली लाइसेंस पर  आधुनिक जीवन और अकेलेपन की कहानी  Are

Don't Miss