Apple का बड़ा इवेंट: iPhone 17 सीरीज की होगी एंट्री

4 mins read
515 views
Apple का बड़ा इवेंट: iPhone 17 सीरीज की होगी एंट्री
August 28, 2025

इस बार Apple चार नए मॉडल पेश कर सकता है। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हैं।

Apple Event: टेक की दुनिया में हर साल होने वाला Apple का वार्षिक इवेंट हमेशा चर्चा में रहता है। इस बार यह इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है। इवेंट में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी लेकिन सबसे ज्यादा नजरें होंगी iPhone 17 सीरीज़ पर। इसके साथ ही नए Apple Watch मॉडल्स और शायद AirPods Pro 3 भी लॉन्च हो सकते हैं।

इस बार क्या खास है?

इस बार Apple चार नए मॉडल पेश कर सकता है। इसमें iPhone 17vv, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हैं। सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air को लेकर है क्योंकि यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा। इसकी मोटाई सिर्फ 5–6mm बताई जा रही है। इसमें 6.5-इंच डिस्प्ले होगा लेकिन बैटरी छोटी और सिर्फ एक 48MP कैमरा दिया जा सकता है।

सभी मॉडल्स में 24MP फ्रंट कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और नया iOS 26 मिलेगा। iOS 26 में Liquid Glass इंटरफेस, बेहतर ग्रुप चैट्स और अपग्रेडेड Photos ऐप जैसे फीचर्स होंगे।

Apple Watch Ultra 3 और बाकी अपग्रेड्स

स्मार्टवॉच की कैटेगरी में कंपनी Apple Watch Ultra 3 ला सकती है। इसमें 5G सपोर्ट, सैटेलाइट टेक्स्टिंग और तेज प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। यह यह खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा होगा जिन्हें एडवेंचर या आउटडोर एक्टिविटीज पसंद हैं। साथ ही, सीरीज 11 और नई वॉच SE भी आ सकती है लेकिन उनमें मामूली बदलाव ही होंगे।

नई हेल्थ फीचर्स के साथ

काफी समय से चर्चा में रहे AirPods Pro 3 भी इस बार आ सकते हैं। इनमें इन-ईयर हार्ट रेट और टेम्परेचर ट्रैकिंग जैसे हेल्थ फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही iOS 26 की मदद से रियल-टाइम ट्रांसलेशन भी संभव हो सकेगा।

READ MORE: Apple Watch Ultra 3 में मिलेंगे नए अपग्रेड्स, खरीदने से पहले देख लें

https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/apple-launched-watch-se3-watch-11-and-ultra-3-soon/VV

क्या नहीं आएगा इस इवेंट में

  • फोल्डेबल iPhone की लॉन्चिंग अभी दूर है। इसे 2026 में लाने की तैयारी है।
  • नए MacBooks, HomePod और Apple TV इस बार नहीं दिखेंगे। इन्हें 2025 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

स्टाइलिश डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ भारत में जल्द आएगा OnePlus Pad 3
Previous Story

स्टाइलिश डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ भारत में जल्द आएगा OnePlus Pad 3

क्या आपका फोन आपको बूढ़ा कर रहा है? रिसर्च में सामने आई यह सच्चाई
Next Story

क्या आपका फोन आपको बूढ़ा कर रहा है? रिसर्च में सामने आई यह सच्चाई

Latest from Latest news

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।
Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए
NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ वार! AI चिप्स पर लगाया 25% टैक्स!

US chip tariff 25 percent: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने उन्नत कंप्यूटिंग चिप्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक आदेश