Apple के AR स्मार्ट ग्लासेस में एंट्री…Meta को मिलेगी टक्कर? जानें खूबियां

5 mins read
77 views
Apple
January 1, 2026

Apple AR smart glasses:  Apple के लंबे समय से चर्चित AR स्मार्ट ग्लासेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी के एक नए पेटेंट से संकेत मिलता है कि Apple अब स्मार्ट चश्मों की सबसे बड़ी चुनौती, कंफर्ट और फिटिंग को सुलझाने में काफी आगे बढ़ चुका है। यानी Meta को कड़ी टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस अंदर से हाई-टेक होगी, लेकिन बाहर से बिल्कुल पारंपरिक चश्मे जैसी दिख सकती है।

Meta के बाद Apple भी स्मार्ट चश्मा लाने की तैयारी में है। नए पेटेंट से डिजाइन और कंफर्ट से जुड़ी अहम डिटेल्स सामने आई हैं।

डिजाइन होगा सिंपल, टेक्नोलॉजी होगी एडवांस

Patently Apple की रिपोर्ट के अनुसार, Apple को अमेरिका में मिले नए पेटेंट में AR Smart Glasses के डिजाइन की महत्वपूर्ण डिटेल्स सामने आई हैं। इसमें ऑप्टिकल कंपोनेंट्स को AR डिस्प्ले के साथ बेहतर तरीके से अलाइन करने का जिक्र है, जो अब तक कई कंपनियों के लिए मुश्किल रहा है। इसी वजह से Apple के ग्लासेस दिखने में सामान्य होंगे, लेकिन अंदर AR टेक्नोलॉजी से लैस रहेंगे।

READ MORE-  जनवरी में दस्तक दे सकता है Infinix Note Edge, लीक से मची खलबली!

एडजस्टेबल आर्म्स से मिलेगा बेहतर कंफर्ट

पेटेंट में बताया गया है कि Apple के स्मार्ट ग्लासेस में एडजस्टेबल और सुकूनवाले आर्म्स दिए जाएंगे। इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है कि लंबे समय तक पहनने पर भी परेशानी न हो। माना जा रहा है कि कंफर्ट के मामले में यह डिजाइन Meta के स्मार्ट ग्लासेस से बेहतर हो सकता है।

डिवाइस के फ्रेम में फिट होंगे सभी पार्ट्स

डिवाइस के फ्रेम के अंदर ही प्रोजेक्टर, वेवगाइड, स्पीकर्स, प्रोसेसर और बैटरी जैसे सभी जरूरी पार्ट्स फिट होंगे। खास बात यह है कि प्रोजेक्टर और AR डिस्प्ले के बीच दूरी हमेशा स्थिर रखी जाएगी, जिससे विजुअल क्वालिटी ज्यादा क्लियर और स्टेबल रहेगी।

READ MORE-  Motorola का नया मॉडल भारत में करने जा रहा धमाकेदार एंट्री, डेट कंफर्म

N50 कोडनेम, लॉन्च पर सस्पेंस

Bloomberg के मार्क गुरमन की माने तो Apple इस डिवाइस को N50 कोडनेम से डेवलप कर रहा है। पहले इसके 2025 के अंत तक लॉन्च होने की चर्चा थी, लेकिन फिलहाल लॉन्च टाइमलाइन साफ नहीं है। माना जा रहा है कि ये ग्लासेस Meta Ray-Ban Display ग्लासेस जैसा एक्सपीरियंस दे सकते हैं।

Bitmine ने Ethereum स्टेकिंग बढ़ाकर 1.37 बिलियन डॉलर किया
Previous Story

Bitmine ने Ethereum स्टेकिंग बढ़ाकर 1.37 बिलियन डॉलर किया

crypto scam
Next Story

ED की जांच में करोड़ों क्रिप्टो स्कैम का खुलासा

Latest from Latest news

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।
Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए

Don't Miss